मांगी बाई का चमत्कार, यहां मन्नत मांगते ही दूर हो जाते हैं त्वचा रोग, महा सती के रूप में होती है पूजा

Last Updated:March 24, 2025, 11:33 IST
नागौर के श्यामगढ़ के पास स्थित मांगी बाई मंदिर त्वचा रोगों के इलाज के लिए प्रसिद्ध है. भक्त यहां मन्नत मांगते हैं और मंदिर में भव्य मूर्ति स्थापित है.X
मांगी बाई का मंदिर
हाइलाइट्स
मांगी बाई मंदिर त्वचा रोगों के इलाज के लिए प्रसिद्ध है.भक्त यहां मन्नत मांगते हैं और त्वचा रोग ठीक हो जाते हैं.मांगी बाई को महा सती के रूप में पूजा जाता है.
दीपेंद्र कुमावत/नागौर. भक्तों की आस्था देवी-देवताओं के चमत्कारों में हमेशा रही है. नागौर कुचामन जिले के श्यामगढ़ से तीन किलोमीटर दूर स्थित मांगी बाई मंदिर की मान्यता दूर-दूर तक फैली हुई है. भक्त यहां आकर माता से मन्नत मांगते हैं. खासतौर पर त्वचा रोग से पीड़ित लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं, क्योंकि मान्यता है कि मंदिर में मन्नत मांगने से त्वचा रोग ठीक हो जाते हैं.
श्यामगढ़ से तीन किलोमीटर दूर खेतों के बीच स्थित इस मंदिर में भव्य और आकर्षक मांगी बाई की मूर्ति स्थापित है. पुजारी यहां सुबह-शाम नियमित रूप से पूजा करते हैं. मंदिर परिसर में एक बड़ा भवन और पानी की टंकी बनी हुई है. भक्तों के अनुसार, यहां रात में कालीन जागरण भी आयोजित किया जाता है. पूर्व विधायक ने अपने कोष से मंदिर में एक बरामदा सहित भवन का निर्माण भी करवाया है.
कौन थी मांगी बाईभक्तों का कहना है कि मांगी बाई बचपन से ही ईश्वर भक्ति में लीन थीं. शादी के बाद भी उनका मन भक्ति में ही रमा रहता था. पति की अचानक मृत्यु के बाद उन्होंने भी अपने प्राण त्याग दिए. तभी से उन्हें महा सती के रूप में पूजा जाता है. रियासत काल में श्यामगढ़ के ठाकुर ने यहां पीने के पानी की व्यवस्था करवाई थी. मान्यता है कि मांगी बाई ने गांव और आसपास के लोगों को कई चमत्कार दिखाए हैं. होली के तीन दिन बाद यहां भव्य मेला आयोजित होता है, जिसमें दूर-दराज से भक्त पहुंचते हैं.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
March 24, 2025, 11:33 IST
homerajasthan
इस देवी के चमत्कार से दूर होते हैं त्वचा रोग, जानें कैसे इंसान से बनीं देवी