Miracle Of Neem Karoli Baba untold story lote ke pani se ilaj neem karoli baba ki kahani | Miracle Of Neem Karoli Baba: लोटे का पानी ही बन गई दवा, कुछ मिनट में साधु को मिला आराम

भोपालPublished: Feb 13, 2024 09:13:00 pm
Miracle Of Neem Karoli Baba: 20वीं सदी के महान संतों में से एक कैंचीधाम वाले नीम करोली बाबा चमत्कारिक और रहस्यमयी व्यक्ति थे। इनके पास दिव्य शक्ति थी, हर परेशानी दूर कर देते थे। लोगों के मन की बात जान जाते थे। अक्सर वो कुछ ऐसा काम कर देते थे, जिससे सारे भक्त चमत्कृत हो जाते थे। बाबा नीम करोली के चमत्कारों की ऐसी कई कहानियां भक्तों में प्रचलित हैं फिर चाहे नदी के पानी से पूड़ियां तलने की कहानी हो या एक समय में दो जगह मौजूद होने की कहानी..आइये जानते हैं बाबा के लोटे के पानी से इलाज करने की कहानी..
नीम करोली बाबा की अनसुनी कहानी
Miracle Of Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के चमत्कारों की कहानी उनके भक्तों में खूब प्रचलित है। ऐसी ही एक कहानी एक भक्त ने सुनाई थी, जिसमें भगवान पर बाबा नीम करोली का विश्वास तो झलकता ही था, बाबा पर भगवान की कितनी कृपा थी यह भी पता चलता है। इस दौरान नीम करोली बाबा ने कहा था कि जिसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होता, उसकी देखभाल भगवान करता है। अब आइये पढ़ते हैं कहानी..