Health

जिमीकंद के चमत्कारी फायदे| elephant foot yam | jimikand ke fayde| suran health benefits

Last Updated:November 24, 2025, 11:15 IST

Jimikand ke fayde: सूरन (Elephant foot yam) सिर्फ एक सब्जी नहीं, बल्कि पारंपरिक औषधीय भोजन माना जाता है. डॉक्टर्स के मुताबिक सूरन पाइल्स, अल्सर, गैस, कब्ज और जॉन्डिस जैसी समस्याओं में बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद फाइबर, एंटी-इंफ्लेमेटरी और डिटॉक्स तत्व पाचन शक्ति बढ़ाने और लीवर को मजबूत बनाने में मदद करते हैं.

Elephant foot yam Benefits for Piles : मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में सूरन, जिसे जिमीकंद भी कहा जाता है, सदियों से लोगों की थालियों में जगह बनाए हुए है. यह सिर्फ एक सब्जी नहीं, बल्कि परंपरा और औषधीय गुणों से भरपूर है. पुराने समय में जब अस्पताल और दवाओं की सुविधाएं कम थीं, तब सूरन घरेलू इलाज के रूप में काम आता था. खासकर बवासीर (पाइल्स) जैसी समस्या को सही करने में यह मदद करता है.

विशेषज्ञ डॉक्टर आर. पी. परोहा ने लोकल 18 को बताया कि विंध्य क्षेत्र में सूरन की सब्जी की लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है. इसे बनाने से पहले उबालना या तलना जरूरी माना जाता है, ताकि खाने में गले में खुजली न हो. इसके बाद इसमें दही, आमचूर या इमली जैसी खटाई मिलाई जाती है, जिससे इसका स्वाद लाजवाब हो जाता है. खासकर सर्दियों में लोग इस बहुत पसंद करते हैं. इसे पूरी, पराठे या चावल के साथ बड़े चाव से खाया जाता है.

अल्सर और जॉन्डिस में भी फायदेमंदडॉक्टर बताते हैं कि सूरन सिर्फ पाइल्स ही नहीं, बल्कि पेट से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं में भी लाभ देता है. यह लीवर को मजबूत करता है, गैस, अल्सर और जॉन्डिस में राहत पहुंचाता है. इसके साथ ही पाचन शक्ति को बढ़ाता है. इसके औषधीय तत्व इम्यूनिटी को भी बेहतर बनाते हैं. सूरन में मौजूद फाइबर और रफेज कब्ज को दूर करने में सबसे अधिक मदद करते हैं. पाइल्स मरीजों में कब्ज बड़ी समस्या होती है. सूरन इसे सही करने में मदद करता है.

ऐसे खाने से मिलेगा जबरदस्त हेल्थ बूस्टएक्सपर्ट का मानना है कि सूरन को कढ़ी, सब्जी या अचार के रूप में खाने से इसका फायदा और भी बढ़ जाता है. ग्रामीण परिवार आज भी इसे अपनी रोजमर्रा की डाइट का जरूरी हिस्सा मानते हैं, क्योंकि यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत की मजबूत सुरक्षा भी देता है.

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Sidhi,Madhya Pradesh

First Published :

November 24, 2025, 11:15 IST

homelifestyle

महंगे सप्लीमेंट्स की बाप है यह सब्जी, फायदे गिनते-गिनते थक जाएंगे, जानें

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj