Health
इस सुनहरे फूल के पेड़ में छुपा है चमत्कारी गुण, कई रोगों का करेगा रामबाण इलाज!

प्रकृति में पाए जाने वाले एक पेड़ के फल-फूल के अलावा शाखा, छाल, पत्तियां भी औषधि के रूप में उपयोग होती हैं. ये पेड़ वैसे तो पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है, लेकिन लोग इसे घरों के आगे सुंदरता बढ़ाने के लिए भी लगाते हैं. इसका फल लंबा, गोल और नुकीला होता है.