Entertainment
Mirzapur 3 Story Revealed Madhuri Yadav Isha Talwar will create a | ‘मिर्जापुर 3’ की कहानी का हुआ खुलासा, इस बार मुन्ना भैया की पत्नी माधुरी भाभी का दिखेगा रौद्र रूप
मुंबईPublished: Jan 06, 2024 04:51:40 pm
Mirzapur 3 Story Revealed: मिर्जापुर-2 में माधुरी कालीन भैया की सत्ता अपने हाथ में लेती दिखी थीं। अगले भाग में उनका रोल और ज्यादा जबरदस्त है।
इस बार कालीन भैया नहीं माधुरी भाभी करेंगी धमाका
Mirzapur 3 Story Revealed: मिर्जापुर वेब सीरीज के पहले दो सीजनों ने बहुत पसंद किए जाए हैं। अब दर्शकों को तीसरे सीजन, यानी मिर्जापुर-3 का इंतजार है। इस सीजन में, ईशा तलवार एक मजबूत रोल में नजर आएंगी। मिर्जापुर-2 में वह मुन्नना भैया की पत्नी माधुरी यादव का के रोल में दिखी थीं। इस बार, माधुरी ससुर कालीन भैया से सत्ता हासिल करेगी और तीसरे सीजन में अपने परिवार की मौत का बदला लेने की कहानी दिखाएगी।