एक्सीडेंट में 37 साल के पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू की मौत, ट्रक से टकराई कार, 1 गाने से बने थे रातों-रात स्टार

Last Updated:November 22, 2025, 19:51 IST
पंजाबी म्युजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. इस सिंगर का नाम हरमन सिद्धू है. वह मात्र 37 साल के थे. हरमन अपने पैतृक गांव जा रहे थे, तब उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने मिस पूजा के साथ गाकर रातों-रात पॉपुलैरिटी हासिल की थी.
पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू की रोड एक्सीडेंट में मौत. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @harmansidhuoriginal)
मुंबई. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री एक लिए और बुरी खबर सामने आई है. पॉपुलर सिंगर हरमन सिद्धू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वह 37 साल के थे. हरमन का एक्सीडेंट मंसा-पटियाला हाइवे पर हुआ. वह अपने मंसा के पास अपने पैतृक गांव खियाला जा रहे थे. इस बीच उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई. रिपोर्टों के मुताबिक, यह दुर्घटना देर रात हुई.
हरमन सिद्धू को ‘पेपर या प्यार’ गाने से पॉपुलैरिटी मिली थी. उन्होंने यह गाना मिस पूजा के साथ गाया था. हरमन पंजाबियों के बीच काफी पॉपुलर थे. उन्होंने अपने म्युजिक में मिट्टी की कहानियों को खूबसूरत धुनों के साथ मिलाया. गांव से निकले और पंजाबी म्युजिक इंडस्ट्री के जानी-पहचानी आवाज बने. उन्हें फैन फॉलोइंग अच्छी-खासी थी. हरमन सिद्धू की मौत से पंजाबी म्युजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ा दी है. लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनके अच्छाइयों को बयां कर रहे हैं. उन्हें जमीन से जुड़े कलाकार के तौर पर याद कर रहे हैं.
View this post on Instagram



