राजस्थान चुनाव: पति-पत्नी हुए आमने सामने, रोचक हुआ चुनावी मुकाबला, पढ़ें किस सीट पर होगा ये दंगल

हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव अपडेट 2023
सीकर की दांतारामगढ़ सीट पर होगा रोचक मुकाबला
रीटा सिंह पूर्व जिला प्रमुख हैं तो वीरेन्द्र सिंह वर्तमान विधायक हैं
संदीप हुड्डा.
सीकर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार सीकर जिले की दांतारामगढ़ विधानसभा सीट के लिए रोचक मुकाबला होगा. यहां पति और पत्नी आमने सामने आ डटे हैं. इस रोचक मुकाबले को देखने के लिए इलाके के मतदाता भी उत्सुक हैं. यहां जेजेपी से पूर्व जिला प्रमुख रीटा सिंह ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं उनके पति एवं वर्तमान कांग्रेस विधायक वीरेन्द्र सिंह ने भी आज नामांकन भर दिया है. हालांकि अभी तक कांग्रेस ने इस सीट से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. लेकिन बताया जा रहा है कि आलाकमान के इशारे पर सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
दरअसल वीरेन्द्र सिंह यहां से वर्तमान में कांग्रेस से विधायक हैंण् वीरेन्द्र सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पीसीसी चीफ रहे नारायण सिंह के बेटे हैंण् नारायण सिंह इस सीट से कई बार विधायक रह चुके हैं. वे पूर्व में कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे हैं. इस इलाके में नारायण सिंह की अच्छी पकड़ मानी जाती है. पिछली बार उन्होंने अपने बेटे को टिकट दिलाया था. उसके बाद वीरेन्द्र सिंह विधायक बने. वीरेन्द्र पूर्व में प्रधान भी रह चुके हैं.

पति-पत्नी की राजनीतिक राहे अलग हो गई थीं
राजनीतिक घराने में शादी होने के कारण रीटा सिंह भी राजनीति में सक्रिय रही. उसके बाद वे कांग्रेस से सीकर की जिला प्रमुख भी रहीं थी. लेकिन बाद में पारिवारिक मतभेदों के चलते पति और पत्नी की राजनीतिक राहें अलग हो गईं. मामला ज्यादा बढ़ा तो रीटा सिंह ने पिछले दिनों जननायक जनता पार्टी का दामन थाम लिया था. उसके बाद जेजेपी ने रीटा को पार्टी के महिला मोर्चा की अध्यक्ष बना दिया था. यह उसी समय लगभग तय हो गया था कि रीटा सिंह दांतारामगढ़ से चुनाव लड़ेंगी.
रोचक हुआ चुनावी मुकाबला
आज वीरेन्द्र सिंह ने भी टिकट की घोषणा हुए बिना नामांकन दाखिल करने के बाद अब लगभग यह भी तय हो गया है कि यहां पति और पत्नी के मुकाबला होगा. दांतारामगढ़ में वो इलाका है जहां से पूर्व सीएम एवं उपराष्ट्रपति रहे बीजेपी के दिग्गज नेता भैरों सिंह शेखावत भी चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन इस बार यहां पति और पत्नी के आमने सामने होने से चुनावी मुकाबला रोचक हो गया है. बहरहाल सीट के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम की घोषणा होने का इंतजार है.
.
Tags: Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Sikar news
FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 18:23 IST