Misbehavior with Dholpur Collector Srinidhi BT : धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के साथ बदसलूकी, अतिक्रमण हटाने के दौरान कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा के समर्थकों ने की धक्कामुक्की

Last Updated:April 05, 2025, 10:51 IST
Dholpur News : धौलपुर में प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर बवाल मच गया है. यहां आधी रात को अतिक्रमण हटाने पहुंचे जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के साथ कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा के समर्थकों ने धक्का-मुक्की …और पढ़ें
धौलपुर में जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी (लाल घेरे में) के साथ धक्का मुक्की करते कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा के समर्थक.
हाइलाइट्स
धौलपुर में अतिक्रमण हटाने पर हंगामाकांग्रेस विधायक समर्थकों ने कलेक्टर से की धक्का-मुक्कीबीजेपी नेत्री नीरजा शर्मा ने भी जताया विरोध
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. धौलपुर जिला प्रशासन और नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुक्रवार को रात को भी जारी रहा. इसके चलते रातभर शहर में हंगामा मचा रहा. आधी रात तक चले इस अभियान के दौरान धौलपुर विधायक रोहित बोहरा के निवास के सामने उनके समर्थकों ने जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के साथ धक्का-मुक्की कर डाली. उसके बाद भीड़ को वहां फोर्सफुली हटाया गया. इस संबंध में नगर परिषद प्रशासन ने विधायक के चाचा प्रदीप बोहरा समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. आज तड़के पुलिस ने इस मामले में एक दो कांग्रेस नेताओं को हिरासत में भी ले लिया.
जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी की मौजूदगी में नगर परिषद की टीम ने रात को पुराना डाकखाना चौराहे से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की. नालों पर हो रहे अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान टीम कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा के निवास पर पहुंची. टीम वहां कॉमर्शियल भवन के सामने नाले पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने लगी तो विधायक बोहरा के समर्थकों ने जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी से धक्का-मुक्की कर दी.
पुलिस ने सख्ती से हटाया विधायक समर्थकों कोइस पर नगर परिषद के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने विधायक समर्थकों को सख्ती से वहां से हटा दिया. विवाद की सूचना मिलते ही एसपी सुमित मेहरणा भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. उसके बाद बुलडोजर ने विधायक के कॉमर्शियल भवन और उनके निवास के सामने नाला खोद दिया. नगर परिषद की टीम ने सराय गजरा में सड़क के दोनों तरफ हो रहे अतिक्रमणों को बुलडोजर से ध्वस्त किया. उसके बाद दस्ता जगन चौराहे पर पहुंचा और नाले और दुकानों के सामने हो रहे अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया.
कलेक्टर से भिड़ी बीजेपी नेत्री नीरजा शर्माउसके बाद दस्ता बीजेपी नेत्री नीरजा शर्मा के कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और जगन टॉकीज पर पहुंचा. वहां भी बुलडोजर की मदद से टॉकीज की चारदीवारी और सीढ़ियों को ध्वस्त कर दिया गया. इससे वहां विवाद हो गया. बीजेपी नेत्री नीरजा शर्मा ने जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी को खरी-खोटी सुनाई और उनकी बहस हो गई. बीजेपी नेत्री ने कहा कि बिना नोटिस दिए कार्रवाई कर रहे हो और नाले के ऊपर कोई निर्माण नहीं है. बीजेपी नेत्री नीरजा शर्मा को गुस्से में देखकर नगरपरिषद की टीम ने अतिक्रमण की कार्रवाई को देर रात वहीं रोक दिया.
लोगों ने नालों पर अतिक्रमण कर चबूतरे बना लिएनगर परिषद की टीम ने जगन चौराहा पर नापतौल कर दोनों तरफ दुकानों पर निशान लगा दिए हैं. यहां ज्यादातर दुकानें नाले के बाहर या फिर नाले के ऊपर बनी हुई हैं. टीम ने निशान लगाने के बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की चेतावनी दी है. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि बारिश के समय धौलपुर शहर में जलभराव की समस्या ज्यादा रहती है. लोगों ने नालों पर अतिक्रमण कर चबूतरे बना लिए हैं.
कलेक्टर बोले-जलभराव की समस्या से निजात दिलाएंगेउन्होंने कहा कि जाम की समस्या को खत्म करने के लिए अतिक्रमण हटा रहे हैं. चार महीने बाद बारिश शुरू होने वाली है. इस बार जनता को जलभराव की समस्या से निजात दिलाएंगे. इसके साथ ही जाम की समस्या से भी छुटकारा दिलाएंगे. विधायक को लेकर कलेक्टर ने बताया कि ऐसा ज्यादा कुछ नहीं हुआ. कुछ लोग चैनल गेट पकड़े हुए थे. उन्हें दूर हटाया गया था.
अवैध दुकानें पर रेड मार्क लगा दिया गया हैधौलपुर नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि नालों पर हो रहे अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है. उन पर जो पक्की अवैध दुकानें बनी हैं उन पर रेड मार्क लगाया गया है. उन्हें खाली करने पर ध्वस्त किया जाएगा. नालों, कुंए, बावड़ी और अन्य सरकारी जमीनों पर जो भी अतिक्रमण हैं उन्हें ध्वस्त किया जाएगा. अगर पट्टा भी दे दिया गया है तो उसे निरस्त कर बिल्डिंग ध्वस्त की जाएगी.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 05, 2025, 10:51 IST
homerajasthan
धौलपुर कलेक्टर के साथ आधी रात को धक्का-मुक्की, अतिक्रमण हटाने गए थे