Rajasthan
miscreant creats Ruckus outside rajasthan vidhansabha in jaipur video | VIDEO : राजस्थान विधानसभा के बाहर सिरफिरे शख्स का उत्पात, परिसर के अंदर फेंका जूता- जमकर किया हंगामा

जयपुरPublished: Dec 21, 2023 03:21:12 pm
राजस्थान विधानसभा के बाहर सिरफिरे शख्स का उत्पात, परिसर के अंदर फेंका जूता- जमकर किया हंगामा, सुरक्षाकर्मियों के बीच मचा हड़कंप
राजस्थान विधानसभा के बाहर आज एक सिरफिरे शख्स ने जमकर हंगामा मचाया। ये शख्स ऑटो रिक्शा लेकर विधानसभा के बाहर पहुंचा और अचानक उत्पात मचाने लगा। माहौल तब ज़्यादा गरमाया गया जब इस सिरफिरे शख्स ने जनप्रतिनिधियों को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं और अचानक से अपना एक जूता उतारकर विधानसभा परिसर के अंदर फेंक दिया। सिरफिरे शख्स ने खुद का नाम मंगल बताया।