Miscreants fail to loot ATM filled with Rs 23 lakhs as alarm rings up | ATM लूटने की कोशिश हुई नाकाम, बदमाशों के साथ कुछ ऐसा हुआ की बच गए 23 लाख रुपए

बदमाश पिकअप जीप में आए थे। मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चला कि वे कच्चे रास्ते से होते हुए भाग गए। उनकी तलाश की जा रही है। पिकअप सवार चार बदमाश एटीएम बूथ पर पहुंचे और एटीएम को रस्सी से बांधकर पिकअप से खींचकर उखाड़ दिया।
Siren Of ATM Foils Loot : राजधानी जयपुर में एक बार फिर एटीएम उखाडऩे वाली गैंग सक्रिय हो गई। बदमाशों ने टोंक रोड स्थित 12 मील चौराहे के पास एचडीएफसी बैंक का एटीएम उखाड़ दिया। सायरन बजने पर पांच मिनट में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इससे बदमाश एटीएम को छोड़कर भाग गए। सांगानेर सदर थाने के एसएचओ चन्द्रभान सिंह ने बताया कि बदमाश पिकअप जीप में आए थे। मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चला कि वे कच्चे रास्ते से होते हुए भाग गए। उनकी तलाश की जा रही है। घटना शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि करीब 2 बजे की है। पिकअप सवार चार बदमाश एटीएम बूथ पर पहुंचे और एटीएम को रस्सी से बांधकर पिकअप से खींचकर उखाड़ दिया।