Rajasthan

65000 रुपये महीना और न कोई लिखित परीक्षा, SBI की इस वैकेंसी को न करें मिस

Last Updated:April 18, 2025, 15:40 IST

Sarkari Naukri SBI Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी (Bank Jobs) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए बातों क…और पढ़ें65000 रुपये महीना और न कोई लिखित परीक्षा, SBI की इस वैकेंसी को न करें मिस

SBI Recruitment 2025: आवेदन करने के चंद दिन बचे हुए हैं.

हाइलाइट्स

SBI में इन पदों के लिए भर्ती शुरू.आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है.बिना लिखित परीक्षा के जरिए नौकरी मिलेगी

SBI Recruitment 2025: अगर आप बैंक में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ERS रेविएवेर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. अगर आपके पास भी इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है और अप्लाई करने के लिए केवल 4 दिन बचे हैं.

SBI के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 30 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो 22 अप्रैल तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

एसबीआई में भरे जाने वाले पदों का विवरणSC: 4 पदST: 2 पदOBC: 7 पदEWS: 3 पदUR: 14 पद

बैंक में नौकरी पाने की योग्यता मानदंडSBI के इस भर्ती के लिए तहत जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने का विचार कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता और आयु सीमा होनी चाहिए. तभी वे अप्लाई करने के लिए योग्य होंगे.

एसबीआई में ऐसे होगा चयनSBI द्वारा उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा. इसमें निम्नलिखित शामिल हैं.शॉर्टलिस्टिंग: योग्यता और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों को एक समिति द्वारा चुना जाएगा.इंटरव्यू: 100 अंकों का इंटरव्यू लिया जाएगा.फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. यदि दो उम्मीदवारों के अंक समान रहते हैं, तो उम्र को प्राथमिकता दी जाएगी.यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकSBI Recruitment 2025 नोटिफिकेशनSBI Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक

ऐसे करें आवेदनSBI की आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi/careers पर जाएं.“CRPD/RS/2025-26/01” नंबर वाले विज्ञापन पर क्लिक करें.एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें.आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.हाल की पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर (JPEG फॉर्मेट)बायोडाटा, पहचान पत्र, और पेंशनभोगी आईडी (PDF फॉर्मेट)विवरण की पुष्टि करने के बाद फॉर्म सबमिट करें.भविष्य में उपयोग के लिए फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

ये भी पढ़ें…NEET में चौथी रैंक, कोचिंग नहीं, खुद की लगन ने दिलाया मुकाम, AIIMS की दहलीज़ तक पहुंची सफलता की गूंजउत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट uaresults.nic.in पर कल, ऐसे आसानी से करें चेक

First Published :

April 18, 2025, 15:37 IST

homecareer

65000 रुपये महीना और न कोई लिखित परीक्षा, SBI की इस वैकेंसी को न करें मिस

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj