Miss Chile का ‘कोकीन वाला’ वीडियो वायरल, अब मांगी माफी, बोलीं- आइडिया मेकअप आर्टिस्ट का था

Agency:एजेंसियां
Last Updated:November 08, 2025, 15:42 IST
Miss Chile controversy: मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहीं मिस चिली इना मॉल ने एक वीडियो में मेकअप पाउडर को कोकीन की तरह सूंघने का नाटक किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आलोचना के बाद उन्होंने माफी मांगी और कहा कि वीडियो बनाने का आइडिया मेकअप आर्टिस्ट का था. 
मिस यूनिवर्स में हिस्सा ले रहीं मिस चिली, यानी इना मॉल, मुश्किल में फंस गईं. मेकअप करते वक्त उन्होंने मज़ाक-मज़ाक में ऐसा वीडियो बना लिया जिसमें वो पाउडर को ऐसे सूंघती दिखीं जैसे कोकीन हो. वीडियो वायरल हुआ तो लोग भड़क उठे और उन्हें माफी मांगनी पड़ी.

असल में इना ने ये वीडियो एक वायरल टिकटॉक ट्रेंड के अंदाज़ में बनाया था. बैकग्राउंड में शकीरा का गाना ‘Addicted to You’ बज रहा था और वो मेकअप पाउडर को हाथ पर डालकर सूंघने का नाटक कर रही थीं. लेकिन सोशल मीडिया पर ये ‘मजाक’ भारी पड़ गया.

28 साल की इस मॉडल ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा कि उनका किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था. उन्होंने साथ ही ये भी बताया कि वीडियो पोस्ट करने वाला मेकअप आर्टिस्ट था जिसने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था.

इना का कहना था कि शायद भाषा की वजह से गलतफहमी हो गई. वो बार-बार मना करती रहीं, लेकिन मेकअप आर्टिस्ट वीडियो बनवाने पर अड़ा रहा. उन्होंने कहा, “मुझे सख्ती से मना कर देना चाहिए था, लेकिन मैं नहीं कर पाई. अब पछतावा है.”

विवाद के बावजूद इना मॉल ने कहा कि वो अब भी मिस यूनिवर्स के मंच का हिस्सा बनकर खुश हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को कहा, “मैं आप सबको बहुत प्यार करती हूं, कल मिलते हैं… ये तो बस शुरुआत है!”

मिस यूनिवर्स 2025 थाईलैंड में हो रहा है, लेकिन कॉन्टेस्ट शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गया है. मिस मैक्सिको, फातिमा बॉश और आयोजकों के बीच झगड़े ने माहौल और गरमा दिया है.

थाईलैंड के डायरेक्टर नवात इत्साराग्रिसिल ने सबके सामने मिस मैक्सिको को फटकार लगा दी. उन्होंने कहा कि अगर वो अपने नेशनल डायरेक्टर के आदेशों का पालन कर रही हैं, तो “वो बेवकूफ हैं.” बाद में उन्होंने सफाई दी कि उन्होंने ‘dumb’ शब्द नहीं कहा था.

फातिमा बॉश ने जवाब दिया तो नवात भड़क गए, सिक्योरिटी बुला ली और डिसक्वालिफाई करने की धमकी दी. गुस्से में मिस मैक्सिको ने इवेंट से वॉकआउट कर दिया. कई दूसरी प्रतिभागियों ने भी उनका साथ दिया.
First Published :
November 08, 2025, 15:42 IST
homeworld
मिस चिली का कोकीन वाला वीडियो वायरल, अब मांगी माफी, बोलीं- मेकअप आर्टिस्ट…



