Entertainment
‘Miss India’ अब करती हैं साइड रोल, कभी हीरोइन के तौर पर था जलवा, 41 फिल्मों में भी नहीं दे पाईं 1 भी सोलो हिट

04

ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. हालांकि मल्टीस्टारर फिल्म होने की वजह से नेहा को इसका सोलो क्रेडिट नहीं मिला. नेहा ने गरम मसाला, चुप-चुपके, नहले पर दहला, हे बेबी जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन इसका सोलो क्रेडिट नेहा को नहीं मिला. नेहा अपने 23 साल के करियर में 74 फिल्में, वेब सीरीज और वीडियो में काम कर चुकी हैं. (फोटो साभार-Instagram@nehadhupia)