Rajasthan
PHOTOS: आमेर फोर्ट को ताजमहल की तर्ज पर करना था डेवलप, खर्च होने थे 324 करोड़, 5 साल से अधूरा है सपना
02

दुनियाभर में मशहूर 800 साल पुराने आमेर का विकास कार्य कोरोना के चलते थम गया था. देशभर की 10 आइकोनिक साइट में आमेर महल भी केंद्र सरकार द्वारा शामिल किया गया. करीब 324 करोड़ रुपए खर्च कर आमेर में विकास कार्य होने है जैसे की रोप-वे से लेकर, मावठे, परियों के बाग के बीच मल्टी स्टोरी पार्किंग, पूरे इलाके में ड्रेनेज सुधार, सीवरेज सुधार, स्कूल, अस्पताल और ट्रैफिक जैसे काम शामिल है ,जिससे आमेर महल के साथ-साथ आमेर क़स्बे की फिजा भी बदलेगी.