Mission Sankalp: पाना चाहते हैं मुफ़्त में इनाम तो जरूर देखें ये खबर, नशाखोरी के खिलाफ जोधपुर पुलिस की अनोखी पहल का बनें हिस्सा

जोधपुर. अवैध रूप से नशे की सामग्री बेचने वालों के खिलाफ राजस्थान पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाता रहा है. इसी के तहत जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त पश्चिम की ओर से मिशन संकल्प की शुरूआत की गई है. इसके तहत पुलिस द्वारा नशा का कारोबार करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के साथ इस चेन को भी तो तोड़ा जाएगा. आज विधिवत रूप से डीसीपी पश्चिम कार्यालय में वाहन रैली निकालकर मिशन संकल्प की शुरुआत की. डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज वर्मा और एनसीबी राजस्थान के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी द्वारा हरि झंडी दिखाकर इसे रवाना किया गया.
इस नम्बर पर दे सकते हैं सूचनाइस अभियान की शुरूआत के साथ ही एक वॉट्सअप नम्बर 8764519202 भी जारी किया गया है. इस पर लोग इस तरह की नशे के खिलाफ होने वाली अवैध गतिविधियों की जानकारी दे सकते हैं. सूचना मिलने पर पुलिस वहां दबिश देगी. इस रैली में एडीसीपी निशांत भारद्धाज के अलावा एसीपी रविंद्र बोथरा के अलावा तमाम पुलिस के अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे.
इस तरह छोटे सप्लायर तक भी पहुंच रही पुलिसडीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि इसमें वांछित अपराधियों की धरपकड़ से लेकर सप्लाई करने वाले छोटे से छोटे सप्लाईयर को चिन्हित कर खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है. एनसीबी के साथ मिलकर सूचना को और अधिक मजबूत करेंगे. वहीं एनसीबी राजस्थान के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी ने कहा कि नशामुक्ति के खिलाफ पुलिस और एनसीबी द्वारा कार्रवाई की जाती रही है. उसी के तहत इस अभियान की शुरूआत की है. जिसमें सुविधा के लिए पुलिस ने नम्बर भी जारी किया है. इसपर कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकते हैं.
सूचना देने वाले को दिया जाएगा ईनामपुलिस और एनसीबी की ओर से जारी नम्बर के तहत जो भी सूचना देगा उसकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी. इसके साथ ही सूचना देने वाले को ईनाम देने का भी इसमें प्रावधान है. एनसीबी की तरफ से मानस हेल्पलाइन नम्बर 1933 है. इसपर भी सूचना देनेवाली की जानकारी गुप्त रखे जाने के साथ ही सूचना देने वाले को उचित ईनाम भी दिया जाता है.
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 21:17 IST