Mission Satta: Union Home Minister Amit Shah’s visit to Rajasthan soon | मिशन सत्ता: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा जल्द
राजस्थान में सत्ता के संकल्प को पूरा करने के लिए भाजपा ने अभी से कमर कस ली है।
जयपुर
Published: April 18, 2022 05:41:31 pm
जयपुर। राजस्थान में सत्ता के संकल्प को पूरा करने के लिए भाजपा ने अभी से कमर कस ली है। पार्टी नेताओं के एक के बाद एक दौरे हो रहे है। अब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह अब राजस्थान दौरे पर आ रहे है। वे दक्षिण राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने दौरे के कार्यक्रम को बना रहे है। दक्षिणी राजस्थान का चयन इसलिए भी किया जा रहा कि वो गुजरात के भी नजदीक हैं और गुजरात में इसी साल चुनाव होने हैं जबकि राजस्थान में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव होंगे। इसी दौरे के दौरान वे कुछ अन्य जिलों में भी जा सकते हैं।

amit shah
मई में संभावित दौरा, आदिवासी सम्मेलन—
पार्टी सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मई के दूसरे अथवा तीसरे सप्ताह में दो जगह डूंगरपुर-बांसवाड़ा के दौरे पर आ सकते है। इन स्थानों पर भाजपा को बीटीपी से भी चुनौती मिल रही है। बीटीपी के पिछले विधानसभा चुनाव में दो विधायक जीत कर आए थे और अब ये पार्टी बहुत तेजी से काम करके अपना जनाधार बढ़ाने में जुटी है। भाजपा इसी को देखते हुए सक्रिय हो गई हैं ताकि खुद का जनाधार बढ़ा सके। वैसे एक संभावना अजमेर या बीकानेर में प्रवास का कार्यक्रम बनने की भी है। भाजपा प्रदेश संगठन डूंगरपुर -बांसवाड़ा में आदिवासी सम्मेलन तथा अजमेर अथवा बीकानेर में से एक जगह भाजपा सम्मेलन में आला भाजपा नेता, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन कराने की योजना बनाई है। इस बारे में भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व को भी भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने आग्रह किया है। इसको देखते हुए अमित शाह का मई मे राजस्थान प्रवास होने की खासी संभावना है।
दिसंबर में आए थे जयपुर —
इससे पहले अमित शाह पिछले साल के अंत में जैसलमेर आए थे। यहां से वे जयपुर आए थे। सीतापुरा स्थित जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर के आयोजन स्थल तक के लगभग 9 किलोमीटर की दूरी का रोड शो किया गया था और इसके बाद उन्होंने प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित कर चुनाव की तैयारियों में जुटने के लिए निर्देश दिए थे। बाद में उन्होंने जनप्रतिनिधि सम्मेलन को भी संबोधित किया था।
अगली खबर