19 साल के खिलाड़ी से हुई गलती… कोहली के बैग से बिना पूछे निकाला परफ्यूम

Last Updated:March 26, 2025, 21:18 IST
IPL 2025 RCB आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी स्वस्तिक चिकारा ने टीम का माहौल बना कर रखा है. उन्होंने विराट कोहली के परफ्यूम का इस्तेमाल बिना पूछे किया इसके बाद जो रिएक्शन दिया वो देखने वाला था.
विराट कोहली के बैग से स्वस्तिक चिकारा ने बिना पूछे निकाला परफ्यूम
हाइलाइट्स
स्वस्तिक चिकारा ने विराट कोहली से लिया पंगास्वस्तिक ने बिना पूछे कोहली के बैग से निकाला परफ्यूमस्वस्तिक को आरसीबी ने इस सीजन अपने साथ जोड़ा है
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन का रोमांच चरम पर है. मुकाबले में जमकर अपना जौहर दिखाने के अलावा खिलाड़ी मैदान के बाहर मस्ती करने से नहीं चूकते. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल ने खुलासा किया है कि फ्रेंचाइजी के नए खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेबाज स्वस्तिक चिकारा ने कैसे विराट कोहली के बैग से एक परफ्यूम की बोतल निकालकर उसे इस्तेमाल किया. स्टार भारतीय बल्लेबाज उनकी इस हरकत को देख रहे थे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ दमदार जीत के साथ की. गेंदबाज दयाल ने टीम के सबसे युवा खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा कितने मस्ती खोर हैं इस का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वो इतने ज्यादा दिरेल हैं कि टीम के सीनियर विराट कोहली से भी पंगा लेने से नहीं चूकते. यश दलाय के इस बड़े खुलासे का वीडियो बेंगलुरु ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया. जब टीम बॉन्डिंग सेशन के बारे में पूछा गया तो बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने सकारात्मक जवाब दिया. बताया कि स्वस्तिक ने कैसे सारे खिलाड़ियों के लिए माहौल बना दिया है.
Man, this guy Swastik Chikara
He’ll get more love if he clicks in RCB colours #RCB #IPL2025 #PlayBold pic.twitter.com/S2SyDBzGj2
— ᴅᴋ (@coach_dk19) March 26, 2025