Mitchell Starc Ashes Pink Ball Test Match: 0, 0…मिचेल स्टार्क ने पिंक बॉल टेस्ट में रचा इतिहास, साथ ही वसीम अकरम के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

Last Updated:December 04, 2025, 11:32 IST
Mitchell Starc AUS vs ENG Pink Ball Day Night Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है. डे-नाइट टेस्ट के पहले ही दिन मिचेल स्टार्क ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अब वह किसी एक टीम के खिलाफ पिंक बॉल से 20 विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज बन चुके हैं. इतना ही नहीं स्टार्क ने वसीम अकरम के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी की है.
मिचेल स्टार्क का डे-नाइट टेस्ट में कमाल
ब्रिस्बेन: दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने गाबा में आज से शुरू हुए दूसरे एशेज टेस्ट में इतिहास रच दिया. पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में स्टार्क ने बेन डकेट को 0 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया फिर अपने दूसरे ओवर में ओली पोप को भी बिना खाता खोले बोल्ड कर दिया.
डे-नाइट टेस्ट में टॉस किसने जीता?टॉस जीतकर इंग्लैंड का पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ. अंग्रेजों का स्कोर 2/5 हो गया और कंगारुओं ने मैच में शुरुआती बढ़त बना ली. इस बीच बाएं हाथ के तूफानी गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में गुदवा लिया.
मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहासदरअसल, डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क (83) ने इंग्लैंड के शुरुआती दो विकेट लेते ही एक बड़ा कारनामा किया. स्टार्क पिंक बॉल से किसी टीम के खिलाफ 20 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए.
20 – मिचेल स्टार्क vs इंग्लैंड (6 पारी)
17 – मिचेल स्टार्क vs वेस्टइंडीज (6 पारी)
16 – शमर जोसेफ vs ऑस्ट्रेलिया (4 पारी)
16 – अल्जारी जोसेफ vs ऑस्ट्रेलिया (6 पारी)
मिचेल स्टार्क ने वसीम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी की
टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल बाएं हाथ का पेसर कौन है?इसी के साथ मिचेल स्टार्क अब टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन चुके हैं. ये रिकॉर्ड पहले वसीम अकरम के नाम था. पाकिस्तान के स्विंग मास्टर ने 104 टेस्ट में 23.62 की एवरेज से 414 विकेट लिए थे जबकि स्टार्क 102वें टेस्ट में ही 414 का आंकड़ा छू लिया. स्टार्क का एवरेज 26.52 है. तीसरे नंबर पर श्रीलंका के चामिंडा वास हैं, जिन्होंने 111 टेस्ट में 355 विकेट निकाले. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 78 मैच में 317 विकेट के साथ चौथे तो भारत के जहीर खान इस लिस्ट में 92 टेस्ट मैच खेलकर 311 विकेट के साथ टॉप-5 क्लब का हिस्सा हैं.
सबसे ज्यादा बार पहले ओवर में विकेट किसने लिया?डकेट का विकेट मौजूदा एशेज सीरीज में स्टार्क द्वारा पहले ओवर में विकेट लेने का लगातार तीसरा मौका था. स्टार्क ने पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों के पहले ओवरों में जैक क्रॉली को शून्य पर आउट किया था. वह पहले ही टेस्ट मैच के पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं. पहले ओवर में स्टार्क अब तक 26 विकेट ले चुके हैं. इस लिस्ट में उनके बाद जेम्स एंडरसन (19) और केमार रोच (10) का नंबर आता है.
अब इंग्लैंड का स्कोर क्या है?इंग्लैंड ने टी-ब्रेक तक अपनी स्थिति संभाल ली थी. स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 98 रन हो चुका था. जैक क्रॉली ने नाबाद अर्धशतक जमा लिया था और वह अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे तो जो रूट (60 गेंद में 32 रन) भी क्रीज पर खूंटा गाड़कर खड़े थे. दोनों के बीच बढ़िया साझेदारी हो चुकी है. नई गेंद का खतरा अब टलता दिख रहा है और इंग्लिश बल्लेबाज आसानी से ऑस्ट्रेलियन बॉलर्स का सामना कर रहे थे.
About the AuthorAnshul Talmale
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 04, 2025, 11:27 IST
homecricket
0, 0…स्टार्क ने डे-नाइट टेस्ट में रचा इतिहास, पिंक बॉल मैच शुरू होते ही आतंक



