Sports

Mitchell Starc: दुनिया का सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट आर्म बॉलर बनने की दहलीज पर ये स्टार, साल के पहले ही मैच में इतिहास पलटने को तैयार

Last Updated:January 02, 2026, 23:51 IST

Mitchell Starc Wickets in Tests: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचाने को तैयार हैं. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज 2025 -26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट में वह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं. 6 विकेट लेते ही स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल लेफ्ट आर्म बॉलर बन जाएंगे.तहलका मचाने को तैयार ये खूंखार बॉलर, साल के पहले ही मैच में रचेगा इतिहास!इतिहास रचने को तैयार स्टार्क

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 2026 के अपने पहले ही मैच में एक बड़ा करिश्मा करने की तैयारी में हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 4 जनवरी से खेला जाएगा. जबरदस्त गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में 3-1 से बढ़त दिलाने वाले स्टार्क की नजरें इस मुकाबले में भी कमाल का प्रदर्शन करने पर होंगी. साथ ही स्टार्क एक वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त करने की दहलीज पर भी हैं. अगर वह छह विकेट चटकाने में कामयाब हुए तो टेस्ट इतिहास में वह सबसे सफल लेफ्ट आर्म बॉलर बन जाएंगे.

इतिहास रचने को तैयार स्टार्कसिडनी क्रिकेट ग्राउंड में स्टार्क जब मैदान पर उतरेंगे तो उनकी नजरें छह विकेट चटकाने पर होंगी. मैच में अपना छठा विकेट लेते ही स्टार्क इतिहास पलट देंगे. दरअसल, ऐसा करते ही स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन जाएंगे. वह श्रीलंका के रंगना हेराथ का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जो इस मामले में अभी नंबर-1 पर कायम हैं.

मिचेल स्टार्क 6 विकेट लेकर रच देंगे इतिहास.

मौजूदा सीरीज में आग उगल रहे स्टार्कमौजूदा एशेज सीरीज में स्टार्क ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 4 मैचों में 26 विकेट लिए हैं और उनका औसत 17.42 रहा है. पर्थ और ब्रिसबेन टेस्ट में शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इस सीरीज में कोई भी दूसरा गेंदबाज 20 विकेट तक नहीं पहुंच पाया है. अपने टेस्ट करियर में अब तक स्टार्क 104 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 428 विकेट लिए हैं. उनका औसत 26.43 है. उन्होंने 18 बार एक पारी में 5 विकेट और 3 बार एक मैच में 10 विकेट लिए हैं.

मिचेल स्टार्क

इस समय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज का रिकॉर्ड श्रीलंका के रंगना हेराथ के नाम है. हेराथ ने 93 टेस्ट मैचों में 433 विकेट लिए थे. ऐसे में स्टार्क एशेज सीरीज के आखिरी और साल के अपने पहले ही मैच में रंगना हेराथ को पीछे छोड़कर इतिहास रचने की कोशिश में होंगे.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज रंगना हेराथ (श्रीलंका) – 433 विकेटमिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) – 428 विकेटवसीम अकरम (पाकिस्तान) – 414 विकेटडेनियल वेटोरी (न्यूजीलैंड) – 362 विकेटचमिंडा वास (श्रीलंका) – 355 विकेटरवींद्र जडेजा (भारत) – 348 विकेटट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) – 317 विकेटमिचेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया) – 313 विकेटजहीर खान (भारत) – 311 विकेटडेरेक अंडरवुड (इंग्लैंड) – 297 विकेट

2025 रहा शानदारसाल 2025 स्टार्क के लिए बहुत शानदार रहा. उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 55 विकेट लिए. उन्होंने 17.32 की औसत से गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट और 1 बार 10 विकेट लिए. टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया, लेकिन वह आईपीएल और बिग बैश लीग जैसी टी20 लीग में खेलते रहेंगे.

About the AuthorShivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 02, 2026, 23:38 IST

homecricket

तहलका मचाने को तैयार ये खूंखार बॉलर, साल के पहले ही मैच में रचेगा इतिहास!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj