Entertainment
मिथुन चक्रवर्ती का रोमांटिक गाना, जिस पर थिएटर्स में झूम उठी थी ऑडियंस, 32 साल बाद कम नहीं हुआ क्रेज

नई दिल्ली. मिथुन चक्रवर्ती की फिल्में ही नहीं, बल्कि सैकड़ों गाने भी सुपरहिट रहे हैं. उनकी मूवी ‘फूल और अंगार’ साल 1993 में रिलीज हुई थी. इस मूवी का रोमांटिक गाना ‘चोरी-चोरी दिल तेरा चुराएंगे’ सुपरहिट हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि शांतिप्रिया के साथ मिथुन चक्रवर्ती रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने को कुमार सानू और सुजाता गोस्वामी ने अपनी आवाज से सजाया था. रानी मलिक ने लिरिक्स लिखे थे, जबकि म्यूजिक अनु मलिक ने दिया था. मिथुन चक्रवर्ती का ‘चोरी-चोरी दिल तेरा चुराएंगे’ एक ऐसा गाना गाना है, जब यह चला था तो थिएटर्स में लोग झूम उठे थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
मिथुन चक्रवर्ती का रोमांटिक गाना, जिस पर थिएटर्स में झूम उठी थी ऑडियंस



