Colour Science Of Home – साज-सज्जा से बढ़ेगी पॉजिटिविटी

घर में पॉजिटिविटी और सुरक्षा को लेकर डेकोर में नए बदलाव सामने आए हैं-

हमेशा एक ही तरह की दीवारंे देखना जीवन में भी नीरसता ला सकता है। इसलिए घर की साज-सज्जा बहुत महत्त्वपूर्ण होती है। हालांकि पूरी दुनिया इस समय महामारी का सामना कर रही है। ऐसे में घर में पॉजिटिविटी और सुरक्षा को लेकर डेकोर में नए बदलाव सामने आए हैं-
रंग लाएंगे खुशियां
महामारी में हमें बाहरी दुनिया भले ही रंगहीन लगने लगी हो लेकिन घर में रंगों का प्रयोग बहुत जरूरी है। ये पॉजिटिविटी लाएंगे।
रोशन हो घर
रोशनी हमेशा आशा और सकारात्मकता लाती है। वर्क फ्रॉम होम के लिए कुछ बदलाव कर रहे हैं तो सन लाइट का ध्यान रखें।
दीवार को बदले ‘इंस्टाग्राम’ में
एक ही तरह के फोटोफ्रेम वाली दीवार आपको बोरिंग लग सकती है। इसलिए दीवारों पर नया प्रयोग करें। अपने और परिवार की बचपन से लेकर महामारी तक की तस्वीरों को दीवारों पर सजा दें। यह दीवार इंस्टाग्राम का लुक देगी।
जरूरी है हाइजीन
बाथरूम एक्सेसरीज की अहमियत बढ़ गई है। इसलिए बाथरूम मैट से लेकर साबुन डिस्पेंसर सेट तक सभी चीजों का चयन प्राथमिकता से करें और हाइजीन मेंटेन रखें।