लालू और मुलायम से भी आगे निकले एम के स्टालिन, सीएम रहते ही बेटे को सौंप दिया ये बड़ा पद
चेन्नई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन को राज्य का डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया है. फिलहाल खेल मंत्री का पद संभाल रहे उदयनिधि स्टालिन को शनिवार को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया. वे रविवार को दोपहर 3.30 बजे तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. मौजूदा खेल मंत्रालय के अलावा उदयनिधि को योजना एवं विकास मंत्रालय भी दिया गया है. इससे पहले, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि से सिफारिश की थी कि उदयनिधि को उनके मौजूदा विभागों के अलावा योजना एवं विकास मंत्रालय भी दिया जाए और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया जाए.
तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की कैबिनेट फेरबदल की सिफारिशों को मंजूरी दे दी. जिसके तहत उनके बेटे उदयनिधि को उपमुख्यमंत्री का पद दिया गया तथा वी. सेंथिल बालाजी को मंत्रिपरिषद में फिर से शामिल किया गया है. सेंथिल को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट से दो दिन पहले ही जमानत मिली थी. इसके अलावा डेयरी विकास विभाग संभाल रहे एम. थंगराज सहित तीन मंत्रियों को कैबिनेट से हटा दिया गया है.
बालाजी के अलावा डॉ. गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एस.एम नासर को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. बालाजी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कथित नौकरी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किए जाने के कई महीने बाद इस साल फरवरी में इस्तीफा दे दिया था. राजभवन के एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री स्टालिन ने तमिलनाडु के राज्यपाल से सिफारिश की कि युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन को उनके मौजूदा विभागों के अलावा योजना और विकास विभाग आवंटित किया जाए और उन्हें उपमुख्यमंत्री के रूप में नामित किया जाए.
हरियाणा विधानसभा चुनाव: 5 कारण जो दलित कार्ड खेलने को कर रहे मजबूर
इसके साथ ही तमिलनाडु में महत्वपूर्ण कैबिनेट फेरबदल में उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री की भूमिका निभाएंगे. शिव वी मेय्यानाथन पिछड़ा वर्ग कल्याण के नए मंत्री होंगे, जबकि एन कयालविझी सेल्वराज मानव संसाधन प्रबंधन और भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभागों को संभालेंगे. एम मथिवेंथन आदि द्रविड़ और आदिवासी कल्याण की जिम्मेदारी संभालेंगे.
Tags: M. K. Stalin, MK Stalin, Tamil nadu, Tamil Nadu news
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 23:04 IST