MLA Alok Beniwal, angry at not getting the ticket, announced to contest the elections as an independent | गहलोत सरकार का संकट में दिया था साथ, कांग्रेस से नहीं मिला टिकट तो ठोकी निर्दलीय उम्मीदवार की ताल

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज विधायक आलोक बेनीवाल ने कार्यकर्ता व समर्थकों से चर्चा करने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था और सोमवार को नामांकन सभा भी की।
Rajasthan Election 2023: कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज विधायक आलोक बेनीवाल ने कार्यकर्ता व समर्थकों से चर्चा करने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था और सोमवार को नामांकन सभा भी की। जानकारी के अनुसार आलोक बेनीवाल 2018 में कांग्रेस से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने युवा चेहरे पर भरोसा जताते हुए मनीष यादव को टिकट देकर मैदान में उतारा था। जिस पर आलोक बेनीवाल ने बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे और निर्दलीय चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचकर गहलोत सरकार को समर्थन दे दिया था।
विधायक बेनीवाल ने गहलोत सरकार के राजनीतिक संकट में साथ दिया था। उन्होंने कांग्रेस से टिकट मांग था, लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया। इससे पहले विधायक बेनीवाल के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में पीसीसी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया था। टिकट नहीं मिलने से नाराज समर्थकों ने विरोध जताते हुए रविवार दोपहर से ही विधायक आवास पर एकत्र होना शुरू कर दिया। इसके बाद बैठक में समर्थकों के सामने आलोक बेनीवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में भाजपा के इस प्रत्याशी को पुलिस ने बताया हिस्ट्रीशीटर
इस दौरान विधायक आवास पर काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इधर, टिकट कटने से नाराज प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सविता बेनीवाल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने पार्टी की सदस्यता एवं विभिन्न पदों से इस्तीफा भी दे दिया।