कॉमर्स कॉलेज का 66वां स्थापना दिवस मनाया

राजस्थान विवि के कुलपति प्रो. राजीव जैन रहे मुख्य अतिथि
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉमर्स कॉलेज का 66वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कॉमर्स कॉलेज प्राचार्य प्रो. दिलीप सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज की स्थापना से लेकर अब तक की सभी उपलब्धियों और गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इससे पूर्व मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. राजीव जैन ने कॉलेज परिसर में चल रहे दस दिवसीय एनसीसी शिविर का अवलोकन किया और अंतर महाविद्यालय फुटबॉल मैच का शुभारम्भ भी किया। इस दौरान प्रो. राजीव जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय कॉमर्स कॉलेज न केवल राजस्थान में बल्कि पूरे देश में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है। कॉलेज से पढ़े हुए छात्रों ने वाणिज्य, प्रबंध, राजनीति व खेल के क्षेत्र में देश.विदेश में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। कॉलेज की उप. प्राचार्य और समन्वयक आनन्दम प्रो.ममता जैन ने बताया कि छात्रों का सर्वागीण विकास तभी संभव है जब हम उन्हें सामाज से संबंधित समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनाए। कार्यक्रम का संचालन प्रो. अनुराग शर्मा ने किया। अंत में प्रो. प्रदीप शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद दिया।
राजस्थान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 8 जनवरी को
अगले दिन लगाया जाएगा रोजगार मेला
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर 8 जनवरी को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। दीक्षांत समारोह का आयोजन कन्वोकेशन सेंटर में किया जाएगा। दीक्षांत समारोह के लिए लगने वाले टैंट में ही विश्वविद्यालय की ओर से अगले 9 जनवरी को रोजगार फेयर का आयोजन किया जाएगा। इससे विश्वविद्यालय को आर्थिक बचत भी होगी और स्टूडेंट्स को रोजगार भी मिल सकेगा। विश्वविद्यालय की ओर से रोजगार मेले के लिए कई निजी कंपनियों को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। राजस्थान विवि के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए कन्वोकेंशन सेंटर में टेंट लगाया जाएगा। इसी टेंट में रोजगार मेला भी लगाया जाएगा।