mobile scheme | पैसा ई-वॉलेट में जाएगा, मोबाइल कैंप में ही पसंद करना होगा
जयपुरPublished: Jun 29, 2023 01:48:22 am
– एक परिवार में एक ही मोबाइल
– छात्राओं, विधवा-एकल नारी व मनरेगा में काम कर चुकी महिलाओं को दिए जाएंगे 40 लाख मोबाइल
सलूंबर विकास का जिला घोषित कर वादा किया पूरा : गहलोत
जयपुर। महिलाओं को स्मार्ट फोन (मोबाइल) देने की योजना लागू करने के लिए राज्य सरकार ने तैयारी तेज कर दी है। राज्य सरकार की ओर से पसंद का मोबाइल लेने के लिए महिलाओं को पैसा ई-वॉलेट में दिया जाएगा। महिलाओं को जिला प्रशासन द्वारा लगाए कैंप में मोबाइल उपलब्ध होगा, जिसमें से ही वे पसंद का मोबाइल ले सकेंगी। यह भी छूट होगी कि सरकार द्वारा दी गई राशि से अधिक कीमत का मोबाइल पसंद आए तो महिला को अपनी ओर से राशि मिलाकर भुगतान कर सकेगी।मोबाइल योजना को लेकर सरकार ने काफी तैयारी कर ली है। सरकार ने मोबाइल खरीद में किसी घोटाले के आरोपों से बचने और पसंद का मोबाइल खरीदने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर पैसा जीमणे की आशंकाओं का दरवाजा भी बंद कर दिया है। सरकार पहले चरण में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा वाले परिवारों की 40 लाख महिलाओं को ही मोबाइल देगी, जिसके लिए चयन का क्राइटेरिया भी तय हो गया है।