A dangerous game seen late at night on streets of Jodhpur

Last Updated:May 07, 2025, 13:22 IST
जोधपुर का एक खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पांच युवक एक बाइक पर सवार होकर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. बाइक पर बैठे युवकों में से तीन ने एक अन्य युवक को बाइक के पीछे से लटकाकर पकड…और पढ़ेंX
पावटा बस स्टैंड से मानजी का हत्था मुख्य रोड पर बाइक पर 5 लोगों को बिठाकर बाइक चल
हाइलाइट्स
जोधपुर में 5 युवकों ने बाइक पर खतरनाक स्टंट किया.पुलिस ने वीडियो वायरल होने पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया.पुलिस ने सख्त कार्रवाई कर लापरवाह स्टंटबाजों को चेतावनी दी.
जोधपुर:- जल्दी पॉपुलर बनना, ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजर में आना और लोगों के बीच में अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाना, ये सभी आजकल युवाओं को आकर्षित करने के बड़े कारण हो गए हैं और बड़े से बड़े खतरों के साथ खेलने लगे हैं. लेकिन वह यह नहीं सोचते कि इसके पीछे कुछ फॉलोइंग के चक्कर में बड़ा हादसा भी हो सकता है. ऐसा ही एक वीडियो जोधपुर शहर के पावटा बस स्टैंड से मानजी का हत्था मुख्य रोड पर देर रात सामने आया.
दरअसल यहां का एक खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पांच युवक एक बाइक पर सवार होकर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. बाइक पर बैठे युवकों में से तीन ने एक अन्य युवक को बाइक के पीछे से लटकाकर पकड़ा हुआ था. यह सब उन्होंने इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए किया. लेकिन यह लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती थी, क्योंकि यह क्षेत्र शहर के सबसे अधिक ट्रैफिक वाले इलाकों में से एक है.
वीडियो वायरल होते ही पुलिस का एक्शनवीडियो के वायरल होने के बाद महामंदिर थाना पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान की. इसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. युवक और बाइक को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है और जांच जारी है.
पुलिस की सख्ती का संदेश, लापरवाह स्टंटबाजों को चेतावनीइस कार्रवाई से पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए सार्वजनिक सड़कों पर लापरवाही और स्टंट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
homerajasthan
जोधपुर की सड़कों पर देर रात स्टंटबाजी, 5 युवकों का खेल ले गया सलाखों के पीछे