National

गठबंधन पर संशय के बीच दिल्ली हाईकमान से भाजपा नेताओं के लिए कॉल, विचार-विमर्श में सीटों पर हो सकती चर्चा – News18 हिंदी

भुवनेश्वर (भाषा). ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के साथ गठबंधन को लेकर अटकलों का दौर जारी है. गठबंधन को लेकर पिछले काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच एक फिर भाजपा हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल और प्रदेश चुनाव प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर सहित राज्य के वरिष्ठ नेताओं को चर्चा के लिए नई दिल्ली बुलाया है. बता दें कि, पिछली बार नई दिल्ली से वापस आकर सामल ने कहा था कि गठबंधन पर कोई बात नहीं हुई है. भाजपा कुल 21 लोकसभा सीट और कुल 147 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.

सीट आवंटन पर चर्चा संभव

प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल के मुताबिक, पार्टी के राज्य नेताओं की एक टीम चुनाव पर केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक करने जा रही है. हम सीट आवंटन पर चर्चा करेंगे. बैठक में सभी 147 विधानसभा सीटों और 21 लोकसभा क्षेत्रों के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी. गठबंधन पर चर्चा के सवाल पर सामल ने कहा इस बारे में कुछ भी कहना मेरी ओर से समझदारी नहीं होगी.

बीजद प्रमुख का सामने आया था वीडियो

बीजद प्रमुख नवीन पटनायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को सामने आया, जिसमें वे अपने सहयोगी और बीजद के वरिष्ठ नेता वीके पांडियन के साथ बात कर रहे थे. वीडियो में पांडियन ने पटनायक से पूछा कि सर राजनीतिरे सबतु खरप जिनिसा कान (सर राजनीति में सबसे बुरी चीज क्या है)? इस पर पटनायक ने कहा कि गुजाब (अफवाह) और मिच्छा कथा (झूठ).

ये भी पढ़ें:  हिमाचल: कांग्रेस ने गठित की 6 सदस्यीय समिति, सीएम समेत कई बड़े नाम शामिल, पार्टी-राज्य सरकार के बीच बेहतर होगा समन्वय

ये भी पढ़ें:  प्रोफेसर ने अपने ही हाथों कर दिया जिगर के टुकड़े का कत्ल, सर्जिकल ब्लेड से दिया वरदात को अंजाम, फिर खुद भी चुनी मौत

यहां समझें सीटों का गणित

सूत्रों की मानें तो भाजपा कुल 147 विधानसभा सीटों में से 55 सीटों की मांग कर रही है. वहीं, 112 सीटे पर कब्जा की हुई बीजद 112 सीटें खुद के पास रखकर 35 सीटें भाजपा को देना चाह रही है. हालांकि, बीजद नेता सस्मिता पात्रा का दावा है कि हम इस बार 120 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. वहीं, भाजपा 21 लोकसभा सीटों में से 14 सीटें मांग रही है लेकिन बीजद 10 लोकसभा सीटें देना चाहती है. फिलहाल भाजपा का ओडिशा की आठ लोकसभा सीटों पर कब्जा है. इसी तरह के मसलों को निपटाने के लिए विचार-विमर्श हो सकती है.

Tags: Bhubaneswar, Bhubaneswar news, BJP

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj