चलते-चलते अचानक आग का गोला बनी बस, लपटें देख चीखने चिल्लाने लगे यात्री, ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान

पाली. राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में अचानक चलती बस में आग लगने का हादसा हुआ, जिससे बस आग का गोला बन गई. हादसे के समय बस में लगभग 44 यात्री सवार थे, जो चीखने-चिल्लाने लगे और पास से गुजर रहे वाहनों से मदद की गुहार लगाने लगे. गनीमत रही कि ड्राइवर ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे रोक दिया, जिससे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका और किसी की जान को खतरा नहीं हुआ.
हादसे की सूचना मिलते ही शिवगंज-सुमेरपुर पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. यह घटना सुमेरपुर के गांधी मूर्ति चौक पर घटी, जहां गुजरात से दिल्ली जा रही AC स्लीपर बस में इंजन में शॉर्ट सर्किट हुआ.
यात्रियों को सुरक्षित निकाला गयाघबराए यात्रियों ने कांच की खिड़कियां तोड़कर अपने सामान को बाहर फेंका और खुद को सुरक्षित निकाला. बाद में यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया.
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 16:52 IST