Mock-drill will be held in medical institutions across the state | प्रदेशभर के चिकित्सा संस्थानों में होगी मॉक-ड्रिल, कोविड की तैयारियों का लिया जाएगा जायजा
जयपुरPublished: Dec 26, 2022 06:45:31 pm
प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज व संबद्ध चिकित्सालयों सहित जिला अस्पतालों, उपजिला अस्पतालों में कोविड के बेहतर प्रबंधन के लिए मंगलवार को मॉक-ड्रिल एक अभियान के रूप में आयोजित की जाएगी।

प्रदेशभर के चिकित्सा संस्थानों में होगी मॉक-ड्रिल, कोविड की तैयारियों का लिया जाएगा जायजा
जयपुर। प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज व संबद्ध चिकित्सालयों सहित जिला अस्पतालों, उपजिला अस्पतालों में कोविड के बेहतर प्रबंधन के लिए मंगलवार को मॉक-ड्रिल एक अभियान के रूप में आयोजित की जाएगी। इसके माध्यम से कोविड प्रबंधन हेतु सभी आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों एवं अन्य सेवाओं की क्रियान्वित सुनिश्चित की जाएगी। इस संदर्भ में सोमवार को स्वास्थ्य भवन से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा टी.रविकांत तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ.पृथ्वी ने सभी मेडिकल कॉलेज प्रचार्याें, सीएमएचओ, प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।