Model Answer Key Of Assistant Testing Officer And Superintendent Garde – सहायक परीक्षण अधिकारी व अधीक्षक उद्यान की मॉडल उत्तरकुंजी जारी

अभ्यर्थी शनिवार से दर्ज करा सकते हैं ऑनलाइन आपत्ति

जयपुर । राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 27 जुलाई 2021 को सार्वजनिक निर्माण विभाग के लिए आयोजित सहायक परीक्षण अधिकारी और 28 जुलाई 2021 को आयोजित अधीक्षक उद्यान संवीक्षा परीक्षा.2021 की मॉडल उत्तरकुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गइ हैं। आयोग की सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तरकुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 11 सितम्बर 2021 से 13 सितम्बर 2021 को रात्रि 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है।
मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करें आपत्तियां
आपत्तिया आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करनी होंगी। इन परीक्षाओं के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही इन परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं तो उन पर विचार नहीं किया जाएगा। आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न १०० रुपए सेवा शुल्क लिया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा एसएसओ आइडी पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल पर इस परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक( ) के माध्यम से प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं।
शुल्क नहीं होगा वापस
आपत्ति शुल्क का भुगतान ई.मित्र कियोस्क के माध्यम से अथवा पोर्टल पर उपलब्ध पेंमेंट गेटवे से भी किया जा सकता है। आयोग शुल्क वापस नहीं करेगा और बिना शुल्क आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्तियाँ केवल ऑनलाइन ही दी जा सकेगी। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 11 सितम्बर 2021 से 13 सितम्बर 2021 को रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा। इसके बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएंगी। ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी पर ई.मेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।