Health
which type of diet is good for hearing diet to improve hearing | सुनने की शक्ति ठीक रखने के लिए… जरूरी हैं ये 6 चीजें, इन्हें भोजन में करें शामिल

जयपुरPublished: Aug 16, 2023 02:51:27 pm
Which type of diet is good for hearing : सुनने में कमी की समस्या के मामले अब काफी आने लगे हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार पूरी आबादी के लगभग 6.1 फीसदी लोग सुनने में कमी की समस्या से पीडि़त हैं। यह कान में संक्रमण, तेज शोर, कान की कमजोर नस व उम्र बढऩे के कारण हो सकती है।
Which type of diet is good for hearing
Diet to keep your hearing power right : सुनने की शक्ति ठीक रखने के लिए इन 6 चीजों को भोजन में करें शामिल – 6.1 फीसदी लोगों में सुनने की समस्या है देशभर में