Modi Government Wants To Destroy Constitutional Institutions – सत्ता में बैठे लोग संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करना चाहते हैं: डोटासरा

स्वाधीनता दिवस पीसीसी चीफ ने कांग्रेस मुख्यालय में किया झंडारोहण, भाजपा और आरएसएस पर साधा निशाना
जयपुर। 75 वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा झंडारोहण किया। झंडारोहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए। इस दौरान अपने उद्बोधन में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आजादी की जंग में अपने प्राणों की आहुति देने वाले नेताओं और स्वाधीनता सेनानियों को याद करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला।
पीसीसी चीफ ने कहा कि हमारे महान नेताओं और स्वाधीनता सेनानियों के साथ ही हर वर्ग ने आजादी के लिए लंबा संघर्ष किया और यातनाएं झेल कर इस मुल्क को आजाद कराया, लेकिन दुर्भाग्य से आज सत्ता में ऐसे लोग बैठे हैं जिनका न संविधान में विश्वास है और न ही लोकतंत्र में।ये लोग आज संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने पर तुले हैं।
पीसीसी चीफ ने कहा कि देश के महान नेताओं और हर वर्ग ने इस कल्पना के साथ यातनाएं झेलकर देश को आजाद कराया था कि आजाद भारत में सभी धर्म और वर्ग के लोग एक साथ रहकर देश को आगे बढ़ाएंगे और देश आगे बढ़ा भी और पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का नाम रोशन भी हुआ लेकिन आज देश को बांटने वाली ताकतें केंद्र में राज कर रही हैं जिनका मकसद है लोगों को बांटकर राजनीति करना है।
इनका न अंबेडकर के संविधान में विश्वास है और न ही लोकतंत्र में । ऐसे लोगों से लड़ने और लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा और लड़ाई लड़नी होगी।
10 महीने से सड़कों पर हैं किसान
पीसीसी चीफ ने कहा की जिस किसान वर्ग ने देश की आजादी में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। आज वो किसान 10 महीने से सड़कों पर बैठा है उसकी बात सुनने को तानाशाही सरकार तैयार नहीं है। आज फिर लोग यातनाएं सह रहे हैं, पीसीसी चीफ ने कहा कि जिन जिन महान नेताओं ने देश को आजाद कराया अगर उनको सच्ची श्रद्धांजलि देनी है तो हमें देश के संविधानिक ढांचे और लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आना होगा। डोटासरा ने कहा कि आजादी की लड़ाई आसान नहीं थी महान नेता और योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस मुल्क को आजाद कराया।
अंग्रेजों की यातनाएं सही, जेलों में गए, चाहे बच्चा हो जवान हो या फिर बुजुर्ग हो इतनी पीड़ा सहने के बावजूद भी उन्होंने अपने राष्ट्र को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। इस कल्पना के साथ कि आजाद भारत में सभी चैन की सांस लेंगे।
पीसीसी में हुआ राष्ट्रगान-वंदे मातरम
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में झंडारोहण के दौरान वंदे मातरम और उसके बाद राष्ट्रगान का आयोजन हुआ। इसके बाद कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ को सलामी दी।
यह नेता शामिल हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम मे
ध्वजारोहण कार्यक्रम में पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, विधायक अमीन कागज़ी, विधायक गोविंद राम मेघवाल, कांग्रेस वरिष्ठ नेता मुमताज मसीह, आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत, डॉ. अर्चना शर्मा, कांग्रेस नेता संजय बाफना, ज्योति खण्डेलवाल, अश्क अली टाक, वैभव गहलोत, पीसीसी सचिव महेंद्र सिंह खेड़ी, सुरेश मिश्रा, सुरेश चौधरी, डॉ. खानु खान बुधवाली, गजेंद्र सिंह सांखला, के. के. के. हरितवाल, कांग्रेस नेता सत्येंद्र भारद्वाज, मुनेश गुर्जर समेत तमाम कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद।