Modi government’s big gift! Now street vendors will also get digital loan easily | मोदी सरकार का बड़ा तोहफा! अब रेहड़ी पटरी वालों को भी आसानी से मिलेगा डिजिटल लोन
नई दिल्लीPublished: Feb 10, 2023 04:20:24 pm
केंद्र की मोदी सरकार अब रेहड़ी पटरी वालों और कम इनकम वाले लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है, जिसके जरिए वह भी आसानी से घर बैठे डिजिटल लोन ले पाएंगे। सरकार की इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों भी अन्य लोगों की तरह लोन ले सकेंगे।
Modi government’s big gift! Now street vendors will also get digital loan easily
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में केंद्र की सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए डिजिटल लोन सर्विस (Digital Loan Service) लांच करने की योजना बना रही है। टेलीकॉम एंड आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने गुरूवार को डिजिटल पेमेंट फेस्टिवल (Digital Payment Festival) में संबोधित करते हुए बताया कि डिजिटल लोन सर्विस के जरिए छोटे रेहड़ी-पटरी वाले लोग भी बड़े बैंकों के जरिए लोन ले सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि डिजिटल लोन सर्विस को UPI के तर्ज पर पेश किया जाएगा।