Modi is preparing himself for the consecration of Ram temple, will sle | राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए खुद को तैयार कर रहे मोदी, फर्श पर सोएंगे, मौन व्रत रखेंगे

नई दिल्लीPublished: Jan 14, 2024 09:48:06 am
अयोध्या में समारोह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यम नियमों का संकल्प लेकर उनका पालन शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री सुबह जल्दी जगेंगे और जप करेंगे और ध्यान लगाएंगे।
,,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने 11 दिवसीय अनुष्ठान शुरू किया है। इस दौरान वह फर्श पर सोएंगे। सुबह जल्दी उठकर भगवान की प्रार्थना करेंगे। जाप करेंगे और ध्यान लगाएंगे। इन 11 दिनों के दौरान उन्हें दिन के कुछ समय के लिए मौन भी रहना होगा। पीएम मोदी को इन 11 दिनों में कम और केवल सात्विक भोजन करना होगा। इसके साथ ही धार्मिक ग्रंथ पढ़ना, स्वच्छता बनाए रखना और अपना काम स्वयं करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान है। उन्होंने विगत दिनों श्री राम मंदिर ट्रस्ट से पूछा कि मुख्य यजमान होने के नाते उन्हें किन-किन पूजा-उपवास और धार्मिक परंपराओं का पालन करना होगा।