World

Modi Meloni Meeting: India Italy G20 Meeting | Meloni Backs India on Red Fort Blast | Joint Action Against Terror Financing Announced- साउथ अफ्रीका में जी 20 मीटिंग से अलग पीएम मोदी और इटली की पीएम में मुलाकात हुई

Last Updated:November 24, 2025, 06:50 IST

जोहांसबर्ग में G20 समिट के दौरान PM मोदी और इटली की PM मेलोनी की मुलाकात में आतंकवाद और उसकी फंडिंग के खिलाफ संयुक्त पहल शुरू की गई. PM मेलोनी ने दिल्ली ब्लास्ट पर भारत के प्रति एकजुटता जताई. दोनों देशों ने ट्रेड, तकनीक, AI, डिफेंस समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमती जताई.पीएम मोदी और मेलोनी में हुई मुलाकात, दिल्ली ब्लास्ट पर इटली का समर्थनपीएम मोदी और मेलोनी में मुलाकात हुई.

दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में हुए G20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच मुलाकात हुई. इस मुलाकात ने दोनों देशों के रिश्तो को और मजबूत कर दिया है. इस बैठक में PM मेलोनी ने 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के बाहर हुए आतंकी धमाके पर भारत के प्रति पूरा समर्थन जताया और साफ कहा क इटली आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है. यह बयान दोनों देशों के बीच बढ़ते भरोसे को दिखाता है. बैठक में सबसे अहम फैसला रहा ‘इंडिया-इटली जॉइंट इनिशिएटिव टू काउंटर फाइनेंसिंग ऑफ टेरररिज्म’. यह संयुक्त पहल आतंकवाद और उसके फंडिंग नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए बनाई गई है.

विदेश मंत्रायल के मुताबिक यह पहल भारत और इटली को FATF और GCTF जैसे वैश्विक मंचो पर भी एकसाथ काम करने में मदद करेगी. इसका मकसद दोनों देशों के बीच इंटेलिजेंस शेयरिंग, ट्रैकिंग मेकनिज्म और टेरर फंडिंग के खिलाफ सामूहिक कदम बढ़ाना है. PM मोदी और PM मेलोनी की बातचीत सिर्फ सुरक्षा तक सीमित नहीं रही. दोनों नेताओं ने ट्रेड, निवेश, तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्पेस, डिफेंस, रिसर्च और कल्चरल कोऑपरेशन जैसे कई सेक्टर्स पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई. भारत-इटली रिश्ते पिछले कुछ सालो में लगातार बेहतर हुए हैं और इस बैठक को उस कड़ी में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है.

इन चीनों को लेकर भी समर्थन

प्रधानमंत्री मेलोनी ने बातचीत के दौरान यूरोपीय संघ के साथ इंडिया–EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को जल्द पूरा करने का समर्थन भी दोहराया. उन्होंने यह भी कहा क इटली, 2026 में भारत की ओर से आयोजित किए जाने वाले AI इम्पैक्ट समिट की सफलता के लिए पूरा समर्थन देगा. तकनीक और एआई के क्षेत्र में दोनों देशों का यह बढ़ता सहयोग भविष्य में कई नए अवसर खोलेगा. बैठक के बाद PM मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘PM जॉर्जिया मेलोनी के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. इंडिया-इटली स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप लगातार मजबूत हो रही है और दोनों देशो के नागरिकों को इसका बड़ा फायदा मिल रहा है.’ दोनों नेताओं की साझा तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही.

इटली ने कितना निवेश किया?

MEA के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बताया क दोनों देशों ने जॉइंट स्ट्रैटेजिक एक्शन प्लान 2025-29 की प्रगति पर संतोष जताया है. यह योजना आने वाले समय में आर्थिक, तकनीकी और सांस्कृतिक संबंधो को नई गति देगी. वर्तमान में भारत और इटली का व्यापार 2023-24 के दौरान लगभग 15 बिलियन डॉलर के आसपास रहा है. वही 2000 से अब तक इटली ने भारत में करीब 4 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. यह आंकड़े बताते हैं क दोनों देश आर्थिक रूप से भी एक दूसरे के लिए तेजी से अहम होते जा रहे हैं.

First Published :

November 24, 2025, 06:49 IST

homeworld

पीएम मोदी और मेलोनी में हुई मुलाकात, दिल्ली ब्लास्ट पर इटली का समर्थन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj