Business

मोदी ने कमल के फूल से की श्री राम की पूजा, आप इसकी खेती से बन सकते हैं मालामाल, 25000 लगाकर 2 लाख तक कमाई

हाइलाइट्स

कमल की खेती करके आपको लागत का 8 गुना मुनाफा हो सकता है. जरूरी नहीं है कि आप कमल की खेती करने के लिए तालाब खुदवाएं. आजकल कमल की खेती समतल जमीन पर भी होने लगी है.

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी सोमवार को अयोध्‍या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्‍ठा के साथ ही मंदिर का उद्घाटन भी कर दिया. आपने देखा होगा कि पूजा के दौरान पीएम मोदी ने हाथा में कमल का फूल ले रखा था. कमल के फूलों का पूजन विधि में खास महत्‍व है. यह पुष्‍प जितना खूबसूरत होता है, उतना ही ज्‍यादा इसका धार्मिक महत्‍व भी है. देश में सालभर कुछ न कुछ धार्मिक आयोजन होते रहते हैं और कमल की डिमांड भी बनी रहती है. आप इस अवसर का फायदा उठाकर लाखों की कमाई कर सकते हैं.

दरअसल, कमल की खेती करके आपको लागत का 8 गुना मुनाफा हो सकता है. जरूरी नहीं है कि आप कमल की खेती करने के लिए तालाब खुदवाएं. आजकल कमल की खेती समतल जमीन पर भी होने लगी है. इसके लिए आपको ज्‍यादा भर्ती लगाने की भी जरूरत नहीं होगी और थोड़ी सी रकम लगाकर 8 गुना मुनाफा कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें – LIC Jeevan Dhara II: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन LIC लॉन्च करेगा यह पॉलिसी, मिलेगी लाइफटाइम इनकम की गारंटी

कैसे करें कमल की खेतीअगर आपके पास तालाब है तो अच्‍छी बात है. अगर नहीं है तो अपने खेत में ही कमल उगाने की शुरुआत की जा सकती है. इसके लिए सबसे पहले खेत की मिट्टी को जुताई करके भुरभुरी बना लें. इस पर पाटा चलाकर समतल कर लीजिए और फिर इसमें कमल के बीज की बुवाई कीजिए. बीज डालने के बाद आपको 2 महीने तक लगातार खेत में पानी भरकर रखना पड़ेगा, ताकि नमी और कीचड़ बना रहे जिससे कमल के पौधे को विकसित होने में आसानी हो.

साल में दो फसल आराम से मिलेगीऐसा नहीं है कि कमल की खेती किसी खास मौसम में ही की जा सकती है. एक बार फसल तैयार होने में यानी फूल विकसित होने में करीब 5 महीने का समय लग जाता है. इस लिहाज से आप सालभर में 2 बार कमल की खेती कर सकते हैं. अगर आप जून महीने में कमल का बीज बोते हैं तो अक्‍टूबर तक आपकी फसल तैयार हो जाएगी. इसी तरह आप दिसंबर में दोबारा बीज बोते हैं तो मई में फिर से फूल तोड़ने लायक हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें – Ram Mandir: लार्सन एंड टुब्रो ने किया राम मंदिर का निर्माण, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले कंपनी ने कही ये बात

एक एकड़ में कितना मुनाफाएक एकड़ में कमल की खेती करनी है तो करीब 5 से 6 हजार पौधे लगेंगे. इस पर कुल खर्चा 25 से 30 हजार रुपये का ही आएगा, क्‍योंकि पानी और बीज के अलावा कुछ खास खर्चा होता नहीं है. फूल तैयार होने पर आराम से बाजार में बिक जाता है और एक एकड़ के फूल को करीब 2 लाख रुपये में बेचा जा सकता है. इसका मतलब है कि 25 हजार की भर्ती लगाकर 2 लाख रुपये का मुनाफा कमाया जा सकता है. आप इस मुनाफे को और बढ़ा सकते हैं. जिस खेत में कमल की खेती कर रहे हैं, उसी में मखाने और सिंघाड़े की फसल भी उगाई जा सकती है और आपका मुनाफा तिहरा हो जाएगा.

Tags: Agriculture, Business at small level, Business ideas, Business news in hindi

FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 14:38 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj