भीलवाड़ा: शीतला सप्तमी पर मोदी-योगी की पिचकारी की बढ़ी मांग

Last Updated:March 20, 2025, 21:51 IST
भीलवाड़ा में शीतला सप्तमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन होली खेली जाती है और बाजार में मोदी-योगी की पिचकारी की मांग बढ़ी है. रंग-बिरंगे कुर्ते और टी-शर्ट भी लोकप्रिय हैं.X
पिचकारियों की खरीदारी करते लोग
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा में शीतला सप्तमी पर होली मनाई जाती हैमोदी-योगी की पिचकारी और मास्क की मांग बढ़ी हैरंग-बिरंगे कुर्ते और टी-शर्ट भी लोकप्रिय हैं
भीलवाड़ा – शीतला सप्तमी का त्यौहार नजदीक आ गया हैं भीलवाड़ा जिले भर में शीतला सप्तमी का बड़ा महत्व हैं राजस्थान प्रदेश का भीलवाड़ा एक ऐसा जिला हैं जहां धुलंडी के पर नहीं बल्कि शीतल सप्तमी के दिन होली का त्यौहार मनाया जाता हैं इस दिन भीलवाड़ा वासियों में होली खेलने के लिए बड़ा उत्साह रहता हैं. शीतला सप्तमी को लेकर भीलवाड़ा के बाजार सज गए हैं.
शीतला सप्तमी के त्यौहार को लेकर हर व्यक्ति को इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. इस त्यौहार को लेकर सब लोग पहले से ही तैयारी करना शुरू कर देता है यह त्योहार गुलाल और पिचकारी के बिना अधूरी मानी जाती है ऐसे में भीलवाड़ा के बाजार में विभिन्न वैरायटी की पिचकारी और कई तरह के होली के एसेसरीज भीलवाड़ा वासियों को काफी लुभा रही है. इतना ही नहीं लोगों की सबसे ज्यादा पसंद मोदी और योगी की पिचकारी बन रही है .
भीलवाड़ा शहर के इंदिरा मार्केट में दुकान लगाने वाले व्यापारी प्रतीक माहेश्वरी ने लोकल 18 राजस्थान से खास बातचीत करते हुए कहा है की शीतला सप्तमी यानी कि होली के त्यौहार को देखते हुए हमने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी लेकिन इस बार सबसे ज्यादा लोगों में योगी जी और मोदी जी की पिचकारी की डिमांड हो रही है. लोगों में डिमांड भी इतनी ज्यादा हो रही है कि हमने अब तक दो स्टॉक मंगवा लिया है और दोनों के दोनों ही खाली हो गए हैं.
इसके अलावा इस बार मार्केट में कुल्हाड़ी – हथोड़ा वाली पिचकारी सहित होली के टी शर्ट – कुर्ते और फेस मास्क लोगों को काफी लुभा रहे हैं. इस बार कई यूनिक तरह के आइटम बाजार में आए हैं जिसमें पिचकारी, रंग, गुलाल, हर्बल गुलाल इसके साथ ही जो भी होली में काम में लिए जाने वाले समान जैसे कि पहने और एक्सेसरीज उनकी बिक्री हो रहीं है. हमारे पास शीतला सप्तमी को देखते हुए शर्ट , कुर्ती , रंग-बिरंगे वीग, टोपी, चश्मा, टैंक सहित विभिन्न प्रकार की पिचकरिया हैं. वहीं अगर कीमत की बात की जाए तो 10 रूपये से लेकर 1 हजार रुपए तक के होली के एक्सेसरीज मिल रहे हैं. वहीं शीतला सप्तमी पर पहनने के लिए 50 रुपये से शुरू रंगबिरंगी कुर्ते और टी शर्ट मिल रहे हैं.
मोदी – योगी के मास्क और पिचकारी की डिमांड – इंदिरा मार्केट में स्थित गोकुल प्लाजा में दुकान लगाने वाले व्यापारी प्रतीक माहेश्वरी ने बताया कि इस बार खास तौर पर हमारे प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी के फेस मास्क और पिचकारी की सबसे ज्यादा मांग हो रहीं है इसके साथ ही योगी की पिचकारी की भी डिमांड की जा रहीं हैं. इस बार बटेंगे तो कटेंगे और एक हैं तो सेफ हैं वाले सन्देश की पिचकारी भी आई हुई हैं.
लम्बे समय से चली आ रहीं परम्परा –भीलवाड़ा नगर व्यास पं. कमलेश व्यास ने कहते हैं कि होलिका दहन के एक दिन बाद सब जगह धुलंडी का पर्व मनाया जाता है. जिसमें सब व्यक्ति होली खेलते हैं, लेकिन भीलवाड़ा में ऐसा कुछ नहीं होता है और ना ही कोई होली खेलता है. क्योंकि पुराने समय में राजा महाराजाओं के समय से ही ये परंपरा चलती आ रही है जिसकी वजह से भीलवाड़ा में होली नहीं मनाई जाती है. लेकिन इसके बाद अलग-अलग रंग और रूप और दिनों के हिसाब से भीलवाड़ा में होली का महत्व है जहां शीतला सप्तमी और रंग तेरस के दिन बड़ी ही धूमधाम से लोग अपने इस होली के महोत्सव को हर्षो उल्लास के साथ मनाते हैं.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 21:51 IST
homelifestyle
राजस्थान के इस शहर में 7 दिन बाद होती है होली, मोदी-योगी वाले मास्क का ट्रेंड