Success Story: 21 की उम्र में कंधों पर सितारे, भाडखा का विकास बना लेफ्टिनेंट; दूसरी पीढ़ी ने थामा देशसेवा का झंडा

Last Updated:December 17, 2025, 13:19 IST
Success Story: सरहदी जिले बाड़मेर के खारिया तला गांव के 21 वर्षीय विकास चौधरी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर पूरे इलाके का नाम रोशन किया है.विकास अपने परिवार के चौथे सदस्य हैं जो देशसेवा के लिए अधिकारी बने हैं. दादा-दादी के हाथों कंधों पर सजे सितारों का दृश्य भावुक करने वाला रहा. उनकी यह सफलता सरहद के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है.
ख़बरें फटाफट
बाड़मेर. सरहदी बाड़मेर के खारिया तला, भाडखा गांव का 21 साल का विकास भारतीय सेना का लेफ्टिनेंट बन गया है. जब दादा-दादी ने विकास के कंधों पर सितारे सजाए तो सिर्फ वर्दी नहीं चमकी बल्कि पूरा बाड़मेर गर्व से चमक उठा. विकास अपने परिवार का चौथा सदस्य है जो सेना में अधिकारी बना है. सरहद के पास बसे बाड़मेर के खारिया तला गांव से निकली एक कहानी आज हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है. महज 21 साल की उम्र में विकास चौधरी ने वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसे पाने का सपना लाखों आंखें देखती हैं.
विकास भारतीय सेना में कमीशन अधिकारी के रूप में लेफ्टिनेंट बने हैं. खास बात यह कि यह सफलता उनके परिवार में देशसेवा की चौथी कड़ी है. विकास चौधरी बाड़मेर जिले के खारिया तला,भाडखा निवासी हैं. उनका परिवार वर्षों से देशसेवा की मिसाल रहा है. विकास के पिता सोनाराम पिछले 26 साल से भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं और भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के स्वर्ण पदक विजेता भी हैं. विकास के ताऊ गोकलाराम भारतीय वायुसेना में सेवारत है. चाचा नाथूराम भी भारतीय सेना में कार्यरत हैं.
जब दादा-दादी के हाथों कंधे पर सजे सितारे
ऑल इंडिया 75वीं रैंक से लेफ्टिनेंट तक का सफर
विकास ने 12वीं के बाद टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) के तहत देशभर में 75वीं रैंक हासिल की और इसके बाद उनका चयन ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, गया में हुआ. इसके बाद कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग (CME) पुणे से उन्होंने कड़ा सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया. कमीशन के लिए भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में आयोजित दीक्षांत परेड में विकास शामिल हुए जहां थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने परेड की सलामी ली.About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
December 17, 2025, 13:19 IST
homerajasthan
दादा-दादी ने सजाए सितारे, लेफ्टिनेंट बने विकास; परिवार के लिए गर्व का पल



