Mohammad Kaif angry on Gautam Gambhir: संजू सैमसन को बेंच पर बिठाए रखा… शुभमन गिल को लेकर गंभीर के ‘दोहरे मापदंड’ पर कैफ ने उठा दिए सवाल

Last Updated:December 13, 2025, 19:09 IST
Mohammad Kaif angry on Gautam Gambhir: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे T20 इंटरनेशनल मैच से पहले मोहम्मद कैफ ने संजू सैमसन और शुभमन गिल को लेकर गौतम गंभीर के दोहरे मापदंडों पर सवाल उठाया है. कैफ का कहना है कि गिल को ब्रेक देने का का समय है. उन्हें रेस्ट दे देना चाहिए और संजू सैमसन को आजमाना चाहिए. संजू को शुरुआती दो मुकाबलों से बाहर रखा गया. कैफ चाहते हैं कि गिल को ब्रेक देकर संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में लाना चाहिए.
कैफ का टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर फूटा गुस्सा.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट को टी 20 में शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके उनकी जगह संजू सैमसन को मौका देना चाहिए. कैफ की ओर से कमेंट तब आया है जब भारतीय उप-कप्तान गिल एशिया कप 2025 में वापसी के बाद से खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में लगातार फेल हो रहे हैं. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे T20 से पहले कैफ ने गौतम गंभीर के दोहरे मापदंडों पर सवाल उठाया, और कहा कि सैमसन प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के हकदार हैं.
मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में दावा किया कि उप-कप्तान शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का समय आ गया है. यह बताते हुए कि उन्होंने आक्रामक खेलने की कोशिश की लेकिन कई बार असफल रहे. उन्होंने कहा कि सैमसन एक टॉप-क्वालिटी खिलाड़ी हैं जो ज्यादा मौकों के हकदार हैं. कैफ के मुताबिक गिल को बाहर करके किसी बेहतर खिलाड़ी को टीम में लाना टीम इंडिया के हित में होगा.
कैफ का टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर फूटा गुस्सा.
‘अब शुभमन गिल को ब्रेक देने का समय है’कैफ ने कहा, ‘गिल ने सब कुछ ट्राई कर लिया है. मुझे लगता है कि अब उसे ब्रेक देने और टेस्ट किए जा चुके खिलाड़ियों को मौका देने का समय आ गया है. संजू सैमसन एक टॉप-क्वालिटी खिलाड़ी है. उसे पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं. दोहरा मापदंड नहीं होना चाहिए. पहले भी उप-कप्तानों को टीम से बाहर किया गया है.अगर गिल को आराम देकर किसी और को टीम में लाना टीम के हित में है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.’
विकेटकीपर को मिडिल ऑर्डर में खेलना पड़ रहा हैइस साल की शुरुआत में गिल की वापसी के बाद सैमसन ने इंडियन टी20 टीम में ओपनर के तौर पर अपनी जगह खो दी. पिछले कैलेंडर ईयर में तीन सेंचुरी बनाने और ऐसा करने वाले अकेले भारतीय होने के बावजूद, केरल के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को अब मिडिल-ऑर्डर में एक अनजान पोजीशन पर खेलना पड़ रहा है. इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह की भी कोई गारंटी नहीं है क्योंकि हाल ही में कुछ मैचों में उनकी जगह जितेश शर्मा को खिलाया गया है.
‘टीम इंडिया में बदलाव का समय आ गया है’कैफ ने कहा, ‘लेकिन अब ऐसा लगता है कि बदलाव का समय आ गया है. आपने जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को ड्रॉप किया, आपने संजू सैमसन को लगातार मौके दिए बिना बेंच पर बिठाए रखा. भले ही उन्होंने ओपनर के तौर पर बहुत रन बनाए थे. उन्होंने पांच टी20 पारियों में तीन सेंचुरी लगाईं, जो इतिहास में किसी ने नहीं किया हैण् कुछ खिलाड़ियों को बहुत कम मौके मिलते हैं, जबकि दूसरों को लंबे समय तक मौके मिलते हैं क्योंकि आप उन्हें टीम में सेट करना चाहते हैं. यह साफ दिख रहा है. लेकिन अब, मुझे लगता है कि दबाव इतना बढ़ गया है कि कहीं न कहीं बदलाव का समय आ गया है.’
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 13, 2025, 19:09 IST
homecricket
संजू को बिठाए रखा… गिल को लेकर गंभीर के ‘दोहरे मापदंड’ पर कैफ ने पूछे सवाल



