Sports
mohammad shami reveals that he played world cup 2015 with injured leg mahendra singh dhoni told him to go for surgery | धोनी ने कहा ऑपरेशन करा लो फिर भी नहीं माने मोहम्मद शमी, टूटे हुए घुटने के साथ खेला वर्ल्ड कप

नई दिल्लीPublished: Nov 22, 2023 05:15:30 pm
वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद प्यूमा इंडिया को एक इंटरव्यू देते हुए शमी ने खुलासा किया है कि वर्ल्ड कप 2015 से पहले वे बुरी तरह चोटिल थे और घुटने में चोट के साथ उन्होंने टूर्नामेंट खेला
Mohammad Shami World cup: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुक़ाबले में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा हो। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में जोरदार प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों में एक नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी है। टूर्नामेंट के पहले चार मुकाबलों में बाहर बैठने के बाद शमी ने हार्दिक पांड्या के चोटिल होने पर प्लेइंग 11 में जगह बनाई और इतिहास रच दिया। शमी ने इस वर्ल्ड कप में 24 विकेट झटके और वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी भी बने।