मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी से गुजरात की हैदराबाद पर जीत

Last Updated:April 06, 2025, 23:37 IST
हैदराबाद के खिलाफ गेम खत्म होने के बाद मोहम्मद सिराज को आरसीबी की याद आई. उन्होंने कहा कि मैंने आरसीबी के लिए सात साल खेला है. मैंने अपनी गेंदबाजी और अपनी मानसिकता पर भी कड़ी मेहनत की है.
जीत के बाद इमोशनल हुए मोहम्मद सिराज.
हाइलाइट्स
सिराज ने हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लिए.सिराज को आरसीबी के लिए 7 साल खेलने की याद आई.गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया.
नई दिल्ली. मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. सिराज ने हैदराबाद के खिलाफ कुल 4 विकेट झटके. मैच के बाद उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का भी अवॉर्ड दिया गया. गेम खत्म होने के बाद मोहम्मद सिराज को आरसीबी की याद आई. उन्होंने कहा कि मैंने आरसीबी के लिए सात साल खेला है. मैंने अपनी गेंदबाजी और अपनी मानसिकता पर भी कड़ी मेहनत की है.
मोहम्मद सिराज ने मैच के बाद कहा,” जब आप अपने घरेलू मैदान पर आते हैं, तो यह एक विशेष एहसास होता है. मेरा परिवार भी यहां है और उन्होंने मुझे उत्साहित किया. मैंने आरसीबी के लिए सात साल खेला है. मैंने अपनी गेंदबाजी और अपनी मानसिकता पर भी कड़ी मेहनत की है, यह मेरे लिए अच्छा काम कर रहा है. एक समय पर मैं इसे पचा नहीं पा रहा था, लेकिन मैंने अपना उत्साह बनाए रखा और अपनी फिटनेस और खेल पर काम किया है.”
गौतम गंभीर को 120 मिलियन, रोहित-विराट को सिर्फ 7 करोड़, BCCI क्यों करता है भेदभाव?
सिराज ने आगे कहा, “मैं जो भी गलतियां कर रहा था, मैंने उन पर काम किया और मैं अपनी गेंदबाजी का आनंद ले रहा हूं. एक क्रिकेटर के रूप में जब आप लगातार भारतीय टीम के साथ होते हैं तो आपके मन में संदेह पैदा होता है, लेकिन मैंने खुद को खुश किया और आईपीएल का इंतजार कर रहा था. जब आप प्रदर्शन करते हैं और जब आप अच्छा परफॉर्मेंस देने की कोशिश कर रहे होते हैं तो आप शीर्ष पर रहते हैं. जब आप गेंद को अंदर और बाहर दोनों तरफ ले जाते हैं और यह जरूर काम करता है.”
मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (17 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 61 रन) के अर्धशतक और वाशिंगटन सुंदर (49 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 90 रन की साझेदारी से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 06, 2025, 23:37 IST
homecricket
जीत के बाद इमोशनल हुए मोहम्मद सिराज, आई RCB की याद, कहा- मैंने वहां 7 साल…