Mohammed Shami Fake Retirement: मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबरों को बताया झूठ.

Last Updated:May 13, 2025, 22:44 IST
Mohammed Shami On Retirement: मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट से कोई संन्यास नहीं लेने वाले हैं. ऐसी खबरों पर शमी ने छापने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस बीच उन्होंने एक संस्थान पर करियर सत्यानास करने का भी आरोप …और पढ़ें
मोहम्मद शमी ने किसपर उतारा गुस्सा?
हाइलाइट्स
मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबरों को झूठा बताया.शमी ने इस मीडिया संस्थान पर करियर सत्यानास करने का आरोप लगाया.शमी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मोहम्मद शमी के भी संन्यास लेने की खबर है. अगर आपने भी ऐसी खबर कहीं पर पढ़ी है तो उसे झूठ मान लीजिए. एक मीडिया संस्थान ने शमी को लेकर यह पब्लिश कर दिया कि मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले हैं. शमी को यह खबर पसंद नहीं आई और उन्होंने इन जैसों पर फ्यूचर सत्यानास का आरोप भी लगा दिया.
मोहम्मद शमी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मीडिया रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उस मीडिया कंपनी ने दावा किया गया था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद शमी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं. शमी को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने अपनी भड़ास निकाल दी. शमी ने हिंदी में एक लंबे वाक्य के साथ मीडिया संस्थान को लताड़ा और आपना गुस्सा जाहिर किया.
2025-26 में कितने वनडे खेलेगी टीम इंडिया? कब-कब होंगे मुकाबले, नोट कर लें डिटेल्स
मोहम्मद शमी ने क्या लिखा?
मोहम्मद शमी शमी ने लिखा, “बहुत बढ़िया महाराज अपने नौकरी के दिन भी गिन लो कितना टाइम है रिटायरमेंट में. बाद में देख ले हमारा. आप जैसों ने फ्यूचक सत्यानाश कर दिया. भविष्य का कभी तो अच्छा बोल लिया करो यार. आज की सबसे खराब स्टोरी सॉरी.” बता दें कि शमी हमेशा से फेक न्यूज पर खुलकर बोलते आए हैं. उन्होंने इससे पहले भी कई बार गलत खबर छपने पर लताड़ लगाई है.
शमी इंग्लैंड के खिलाफ खेल सकते हैं
बता दें कि मोहम्मद शमी इंग्लैंड को खिलाफ 20 जून से होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दिखाई दे सकते हैं. उनका प्रदर्शन इंग्लैंड में अच्छा रहता है. उन्होंने इंग्लैंड में 14 टेस्ट खेले हैं और 40.50 की औसत से 42 विकेट लिए हैं, जिसमें एक पारी में 4/57 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कप्तानी शुभमन गिल को दी जा सकती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यही चल रहा है.
Contact: satyam.sengar@nw18.com
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,New Delhi,Delhi
homecricket
‘तुम लोगों ने फ्यूचर का सत्यानाश कर दिया…’ शमी ने किसपर उतारा गुस्सा?