Sports

Mohammed Shami up cm Yogi Adityanath: मोहम्मद शमी ने सीएम योगी से की मुलाकात, तोहफा के साथ बाहर लौटे भारतीय क्रिकेटर

Last Updated:May 19, 2025, 11:42 IST

Shami met CM Yogi: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की है. शमी ने योगी की जमकर तारीफ भी की.मोहम्मद शमी ने सीएम योगी से की मुलाकात, तोहफा के साथ बाहर लौटा भारतीय क्रिकेटर

मोहम्मद शमी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

हाइलाइट्स

मोहम्मद शमी ने सीएम योगी से की मुलाकातसोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फोटोजखराब फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे हैं शमी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की. सीएम योगी के एक्सर हैंडल से फोटोज शेयर की गई है. शमी ने सीएम योगी की जमकर तारीफ भी की.

मोहम्मद शमी ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो अपलोड करते हुए लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है. शमी ने दो तस्वीरों के साथ अपने मन की भावनाएं जाहिर करते हुए लिखा, ‘आज मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का गौरवशाली अवसर मिला. हमारी चर्चाएं दृष्टि, नेतृत्व और राज्य के लिए परिवर्तनकारी संभावनाओं पर फोकस थीं. सीएम ने विकास के लिए एक आकर्षक रोडमैप प्रस्तुत किया, जिसमें सतत विकास और सामाजिक प्रगति पर जोर दिया गया. समुदायों को सशक्त बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता गहराई से गूंजती है, जो हम सभी को सकारात्मक बदलाव में योगदान देने के लिए प्रेरित करती है. हमारे समाज की बेहतरी के लिए इस तरह के समर्पण को देखना आश्वस्त करने वाला है और मैं उत्तर प्रदेश के उज्जवल भविष्य की दिशा में इस सहयोगी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं. साथ मिलकर, हम दृष्टि को वास्तविकता में बदल सकते हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj