Sports

मोहम्मद शमी की दमदार वापसी, रणजी ट्रॉफी में मचाया कोहराम, कभी भी आ सकता है टीम इंडिया से बुलावा

नई दिल्ली. एक साल बाद मैदान पर लौटने वाले मोहम्मद शमी ने जिस अंदाज में वापसी की है, उसने भारतीय फैंस को खुश कर दिया है. घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की हालत खराब कर दी है. उन्होंने मध्य प्रदेश के 4 बैटर्स को आउट किया और जो टीम एक विकेट पर 106 रन बनाकर मजबूती से आगे बढ़ रही थी, उसे 167 रन पर आउट होने को मजबूर कर दिया.

मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच इंदौर में रणजी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच से मोहम्मद शमी मैदान पर वापसी कर रहे हैं. शमी पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल के बाद चोटिल हो गए थे. शमी करीब एक साल तक बाहर रहने के बाद अब फिट हैं और उन्होंने इसका सबूत भी दे दिया है.

परदे में छिपकर क्यों प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया, क्या छिपा रहे हैं खिलाड़ी, क्या पहले भी किया है ऐसा, जानिए सबकुछ

मध्य प्रदेश ने मैच के पहले दिन पश्चिम बंगाल को 228 रन पर समेटने के बाद एक विकेट पर 101 रन बना लिए थे. हर कोई उम्मीद कर रहा था कि मैच के दूसरे दिन मध्य प्रदेश की टीम बंगाल पर लीड ले लेगी. लेकिन जब मैदान पर मोहम्मद शमी हों तो रन बनाना आसान नहीं होता. मध्य प्रदेश के बैटर्स को भी इस बात का पता चल गया, जब उनका सामना शमी से हुआ.

शमी ने 3 बैटर्स को किया बोल्डमोहम्मद शमी ने मैच के पहले दिन 10 ओवर बॉलिंग की, लेकिन विकेट उनसे दूर ही रहा. सुपर स्टार पेसर ने इसकी भरपाई गुरुवार को की और एक के बाद एक 4 विकेट झटक लिए. खास बात यह कि उन्होंने तीन बैटर्स को बोल्ड किया और एक बैटर को विकेटकीपर साहा के हाथ कैच करवाया. शमी की अगुवाई में उनके भाई मोहम्मद कैफ और सूरज जायसवाल ने भी दो-दो विकेट झटके. एक विकेट रोहित कुमार को मिला.

ऑस्ट्रेलिया से आ सकता है बुलावाइस तरह जिस बंगाल पर पहली पारी में पिछड़ने का खतरा मंडरा रहा था, उसने मध्य प्रदेश पर 61 रन की लीड ले ली. मोहम्मद शमी के इस प्रदर्शन के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी का रास्ता खुल गया है. हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुला लिया जाए. भारतीय टीम करीब दो महीने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.

Tags: Mohammed Shami, Ranji Trophy, Team india

FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 13:07 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj