Sports
mohammed siraj and shubman gill have been nominated for icc player of the month award for september | शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के बीच आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए कड़ी टक्कर

नई दिल्लीPublished: Oct 10, 2023 12:09:01 pm
शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान भी इस लिस्ट में शामिल हैं। ये अवॉर्ड आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ सितंबर के लिए दिया जाना है।
शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के बीच आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए कड़ी टक्कर।
शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के साथ इंग्लैंड के एक सलामी बल्लेबाज डेविड मलान को सितंबर में दिए जाने वाले आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकित किया गया है। इन तीनों खिलाड़ियों में ही सितंबर का ये महत्वपूर्ण अवॉर्ड पाने की लड़ाई होगी। वहीं, आईसीसी ने वुमेंस क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वालवार्ट और नडीन डिक्लर्क के साथ श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू को नामांकित किया है।