Mohammed Siraj breaks wicket in two pieces: मोहम्मद सिराज ने विकेट को दो टुकड़ों में बांटा

Last Updated:November 16, 2025, 11:34 IST
Mohammed Siraj: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने तूफानी अंदाज में गेंदबाजी की. खास तौर से साउथ अफ्रीका के निचलेक्रम के बल्लेबाज सिराज के आगे बुरी तरह से संघर्ष करते दिखे. इस दौरान उन्होंने सिमोन हार्मर को बोल्ड कर विकेट के दो टुकड़े कर दिए.
मोहम्मद सिराज ने किए विकेट के दो टुकड़े
कोलकाता: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रन के स्कोर पर सिमट गई. दूसरी पारी में भी मेहमान टीम के बल्लेबाजों के पैर भारतीय गेंदबाजों के आगे कांप रहे थे. खास तौर से निचलेक्रम के बल्लेबाज तो पूरी तरह से घबराए हुए थे. इसी दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी तूफानी गेंद से विकेट के दो टुकड़े कर साउथ अफ्रीकी टीम में दशहत फैला दिया.
मोहम्मद सिराज ने तीसरे दिन के पहले सेशन में सिमोन हार्मर को बोल्ड कर साउथ अफ्रीकी टीम को 9वां झटका दिया. हार्मर 20 गेंद का सामना कर 7 रन बना चुके थे, लेकिन पारी के 54वें ओवर में सिराज ने एक ऐसी तूफानी गेंद डाली जिस पर हार्मर दहल गए. इस ओवर की तीसरी गेंद को हार्मर बिल्कुल भी पिक नहीं कर पाए. ऐसे में गेंद सीधे विकेट पर लगी और उसके दो टुकड़े हो गए. इस तरह साउथ अफ्रीका को 153 रन के स्कोर पर 9वां झटका लगा. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने केशव महाराज को एलबीडबल्यू आउट कर साउथ अफ्रीका की पारी को समाप्त कर दिया.
मोहम्मद सिराज के नाम चार विकेट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए 4 विकेट अपने नाम किए. दूसरी पारी में सिराज ने सिर्फ 2 ओवर किए, जिसमें उन्होंने 2 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं पहली पारी की बात करें तो उन्होंने 12 ओवर की गेंदबाजी में 47 रन देकर 2 विकेट लिए थे. इस तरह सिराज के खाते में कुल 4 विकेट आया.
भारत के मिला है 124 रनों का लक्ष्य
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 124 रनों का लक्ष्य मिला है. मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन का स्कोर किया था. इसके जवाब में टीम इंडिया 189 रन बनाकर आउट हुई थी और उसने 20 रन की बढ़त बनाई. हालांकि, दूसरी पारी में एक बार फिर साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और 153 रन बनाकर सिमट गई. इस तरह पहली पारी में बढ़त के आधार पर भारत को 124 रनों का टारगेट मिला.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 16, 2025, 11:34 IST
homecricket
तूफानी गेंद से सिराज ने किए विकेट के दो टुकड़े, देखकर बल्लेबाज भी दहल गया



