RPSC RAS 2023: लाखों अभ्यर्थी, 905 पद, सिर्फ हवाई चप्पल वालों को मिलेगी एंट्री, परीक्षा से पहले देखें नियम

नई दिल्ली (RPSC RAS 2023 Date). राजस्थान लोक सेवा आयोग की राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 01 अक्टूबर 2023 को होगी. RPSC RAS 2023 परीक्षा के ए़डमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. हर साल की तरह इस साल भी लाखों अभ्यर्थी राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा देंगे.
राजस्थान लोक सेवा आयोग की राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा के जरिए 905 पदों पर भर्ती की जाएगी. अन्य राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं की तरह इसमें भी प्रतियोगिता का स्तर काफी हाई होता है. अगर आप राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रशासनिक सेवा परीक्षा देने वाले हैं तो जानिए गाइडलाइंस व ड्रेस कोड (RPSC RAS 2023 Guidelines).
राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा के दिशा-निर्देश (RPSC RAS 2023 Guidelines)
1- राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी.
2- राजस्थान प्रशासनिक लोक सेवा आयोग ने ड्रेस कोड संबंधी गाइडलाइंस भी जारी की हैं. पुरुष उम्मीदवारों को हाफ स्लीव शर्ट या टीशर्ट पहनकर ही एंट्री मिलेगी. जूते पहनकर एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. इसलिए हवाई चप्पल पहनकर जाएं.
3- RPSC RAS 2023 परीक्षा देने वाली महिला अभ्यर्थी हाफ स्लीव सूट या कुर्ती-लेगिंग पहनकर आ सकती हैं. उन्हें किसी भी तरह के आभूषण या एक्सेसरीज पहनने की अनुमति नहीं है.
4- महिला उम्मीदवारों को अपने बाल सिंपल रबर बैंड से बांधने की परमिशन दी गई है. इसके अलावा कोई हेयरस्टाइल न बनाएं.
5- RPSC RAS 2023 एग्जाम सेंटर के अंदर स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन, ईयरफोन या स्मार्ट कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर बैन लगाया गया है.
6- सभी अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट में से कोई एक वैध आईडी कार्ड जरूर लेकर जाएं.
7- सभी परीक्षार्थियों के पास उनकी पासपोर्ट साइज की 8 से 10 लेटेस्ट फोटो अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. गाइडलाइंस संबंधित अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर लें.
ये भी पढ़ें:
IIT से पढ़ाई, सिंगापुर, लंदन में नौकरी और बिजनेस, पहले IPS और फिर बने IAS अफसर
90% लोगों को नहीं पता होंगे JOB व POLICE जैसे शब्दों के फुल फॉर्म, देखें लिस्ट
.
Tags: Competitive exams, Rajasthan Govt Jobs
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 18:04 IST