Mohsin Naqvi Response on Bcci Email: ‘सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया को ले आओ…’, ई-मेल पर ट्रॉफी चोर नकवी का जाहिलाना जवाब, कर दी सारी हदें पार

Last Updated:October 21, 2025, 21:31 IST
Mohsin Naqvi Response on Bcci Email: मोहसिन नकवी चाहते हैं कि 10 नवंबर को एक कार्यक्रम का आयोजन यूएई में किया जाए. सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया को वो इस कार्यक्रम के दौरान एशिया कप विजेता ट्रॉफी देने को तैयार हैं.
मोहसिन नकवी कर रहे हदें पार.
ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी एशिया कप 2025 फाइनल में अपनी टीम की हार के बावजूद ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बीसीसीआई द्वारा ट्रॉफी लौटाने की चेतावनी दिए जाने के बाद नकवी ने कराची में मीडिया से बातचीत के दौरान इसपर जवाब दिया. नकवी एसीसी चीफ होने के साथ-साथ पीसीबी के अध्यक्ष भी हैं. इसके अलावा उनके पास पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने अंतरिक मामलों के मंत्री की जिम्मेदारी भी है. नकवी ने बीसीसीआई के ईमेल के जवाब में कहा कि वो भारतीय टीम को ट्रॉफी देने को तैयार हैं. उन्होंने दुबई में एक कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है.
’10 नवंबर को टीम इंडिया को ले आओ’
नकवी ने पाकिस्तान के पत्रकारों से कहा कि यह कार्यक्रम 10 नवंबर के लिए निर्धारित किया गया है. एसीसी चीफ ने कहा, “बीसीसीआई के साथ कई पत्रों का आदान-प्रदान हुआ है और एसीसी ने उन्हें सूचित किया है कि हम 10 नवंबर को दुबई में एक समारोह में ट्रॉफी लेने के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनके खिलाड़ियों को बीसीसीआई अधिकारी राजीव शुक्ला के साथ आमंत्रित करने के लिए तैयार हैं.”
भारतीय क्रिकेट टीम ने दिखाई थी नकवी को औकातपहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारत ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से हाथ मिलाने से मना कर दिया था. जिसके बाद एशिया कप सुपर-4 मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम की तरफ से भी खूब जाहिलाना हरकतें की गई. जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम ने साफ कर दिया था कि अगर वो एशिया कप का खिताब जीतते हैं तो एसीसी चीफ मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेंगे. सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने ठीक वहीं किया. भारत ने टॉफी जीती. फिर नकवी एक घंटे तक स्टेज पर खड़े रहे लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम ट्रॉफी लेने के लिए स्टेज पर नहीं आई. अंत में नकवी ट्रॉफी अपने साथ लेकर आयोजन स्थल से ही चले गए थे.
नकवी अपने हाथों से ट्रॉफी देने पर अड़ेअब नकवी इस बात पर अड़े हुए हैं कि वो अपने हाथ से ही भारतीय क्रिकेट टीम को ट्रॉफी देंगे. उन्होंने एशिया कप ट्रॉफी को एसीसी दफ्तर में लॉक कर दिया है. वो भारत को यह प्रस्ताव दे रहे हैं कि 10 नवंबर को यूएई में एक खास प्रोग्राम का आयोजन किया जाए. इस समारोह के दौरान वो खुद भारतीय क्रिकेट टीम को अपने हाथों से ट्रॉफी देंगे. नकवी के इन इरादों को किसी कीमत पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड मानने वाला नहीं है. भारत इस मसले को नवंबर में आईसीसी की होने वाली बैठक में उठाने की तैयारी करे बैठा है.
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
First Published :
October 21, 2025, 21:02 IST
homecricket
‘SKY और टीम इंडिया को ले आओ…’, ई-मेल पर ट्रॉफी चोर नकवी का जाहिलाना जवाब



