Entertainment
Mollywood के 7 एक्टर्स को मिलते हैं करोड़ों, टॉप पर 400 फिल्म वाला Hero

Remuneration of Malyalam Actors: मुंबई. साउथ इंडस्ट्री से आने वाली फिल्मों को दर्शक पसंद करते हैं. अब इन फिल्मों का मार्केट ना सिर्फ साउथ में है बल्कि हिंदी बेल्ट के दर्शक भी इन फिल्मों के दीवाने हैं. साउथ इंडस्ट्री में मलयालम फिल्मों का भी काफी दबदबा है. मॉलीवुड एक्टर्स की फिल्में भी कलेक्शन के मामले में आए दिन नए रिकॉर्ड बनाती रहती हैं. आइए, मॉलीवुड के पॉवरहाउस कहे जाने वाले 7 एक्टर्स की फीस पर बात करते हैं…