Entertainment
मां के गुजर जाने से बिखरीं मोनाली ठाकुर, 1 दिन बाद शेयर किया भावुक पोस्ट, बोलीं- ‘आज भी आपको…’

नई दिल्ली. मोनाली ठाकुर इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. हाल ही में सुपरस्टार सिंगर की मां का निधन हुआ जिसके बाद उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. 17 तारीख को मोनाली ठाकुर की मां ने दुनिया को अलविदा कहा, लेकिन उस दिन ये सिंगर बांग्लादेश में परफॉर्म कर रही थीं. मां के गुजर जाने के एक दिन बाद मोनाली ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर फैंस को उनके निधन की जानकारी दी.
सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपनी मां संग कई फोटोज साझा कीं और एक आंखें नम कर देने वाला पोस्ट भी शेयर किया. अपने पोस्ट में मोनाली ठाकुर लिखती हैं, ‘मां ने अपनी आखिरी सांसें लीं, मुझे हमेशा पंख देने वाली अपनी पंखों के साथ उड़ गई. बाबा आपका स्वर्ग में इंतजार कर रहे होंगे …मेरा समय आने पर मैं भी आपसे वहीं मिलूंगी’.
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 21:05 IST